सतना,मध्यप्रदेश।। सोमवार को समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में अपेक्षित प्रगति लाएं। इसी प्रकार सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में और तेजी लाकर जिले की ग्रेडिंग को बनाए रखें।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, एसडीएम नीरज खरे, धीरेंद्र सिंह, पीएस त्रिपाठी, केके पांडेय, सुरेश बेक, एचके धुर्वे सहित जिला विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य की नगरीय निकाय और जनपदवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने की गति अत्यंत न्यून हो गई है।
यह भी पढ़े – MP : धनतेरस पर PM नरेंद्र मोदी देंगे साढ़े 4 लाख परिवारों को दीपावली की सौगात
बार-बार निर्देशों के बाद भी सुधार नहीं लाया जा रहा है। कार्य में सुधार लाकर अपेक्षित प्रगति लाएं, अन्यथा की स्थिति में पुनः वेतन रोकने की कार्यवाही की जाएगी।