Satna :कलेक्टर ने राष्ट्रगान की धुन पर किया ध्वाजारोहण,स्थापना दिवस समारोह में दिखी मतदाता जागरूकता की झलक

सतना,मध्यप्रदेश।। मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस समारोह जिला मुख्यालय पर 1 नवंबर को पुलिस परेड ग्राउण्ड सिविल लाइन सतना में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा के मुख्यातिथ्य में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाडे, अपर कलेक्टर ऋषि पावर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह सहित सभी कार्यालय प्रमुख अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में विद्यालयीन छात्र-छात्राएं एवं शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहे।

Image credit by satna times

कार्यक्रम के शुभारंभ पर कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया साथ ही राष्ट्रीय गान का गायन किया गया। इस दौरान विद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और स्वीप गतिविधियों पर आधारित लोकनृत्यों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई।

Image credit by social media

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह में लोकनृत्यों की प्रस्तुतियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर भुवन सृजन एकेडमी बगहा, द्वितीय स्थान पर महारानी लक्ष्मीबाई हायर सेकंडरी स्कूल सतना, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रियम्बदा बिरला हायर सेकेण्डरी स्कूल तथा कार्यक्रम में शामिल बैंड दल एवं मध्यप्रदेश गान के गायन में शामिल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ गौरव शर्मा ने किया।

Image credit by social media

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिलाई शपथ
पुलिस परेड ग्राउंड सिविल लाइन में आयोजित मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने उपस्थित जनों को मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 17 नवम्बर को होने वाले चुनाव में मतदान करने की शपथ दिलाई गई।

Image credit by social media
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखी मतदाता जागरूकता की झलकियां

पुलिस परेड ग्राउंड सिविल लाइन में आयोजित मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर विद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक विरासत तथा मतदाता जागरूकता अभियान पर केन्द्रित रहे। छात्राओं ने गीत और नृत्य के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूकता का संदेश दिया।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

Exit mobile version