SATNA NEWS सतना।।कलेक्टर अनुराग वर्मा ने समय’सीमा प्रकरणों की बैठक में नगरीय निकाय और जनपद पंचायतवार आयुष्मान भारत कार्ड बनाने की समीक्षा की। इस दौरान नगर पालिका मैहर में 57.52 प्रतिशत और जनपद पंचायत मझगवां में सबसे कम 48 प्रतिशत की उपलब्धि पर कलेक्टर ने कहा कि इस सप्ताह कार्ड बनाने की गति बढ़ाएं, अन्यथा सीएमओ तथा सीईओ जनपद के वेतन रोकने की कार्यवाही पुनः शुरू की जाएगी।(मध्यप्रदेश की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए डाऊनलोड करे सतना टाइम्स ऐप)
पोर्टल के मुताबिक अब तक जिले में 10 लाख 38 हजार आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं और टॉप जिलों में रहने वाला सतना जिला पुनः 46 वें स्थान पर आ गया है। सोमवार को समय-सीमा की बैठक में अनुपस्थित रहे विभाग प्रमुख अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए हैं।