SATNA NEWS,सतना।। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने होली पर्व के अवसर पर कलेक्टर निवास पर आये दिव्यांगजनों के साथ उत्साहपूर्वक होली मनाई। बुधवार को सुबह से ही दिव्यांगजन अपनी-अपनी ट्रायसिकल और मोटराइज्ड ट्राईसिकिल में सवार होकर रंग गुलाल और फूल मालाएं अपने साथ लेकर कलेक्टर निवास पहुंचे।
कलेक्टर दम्पत्ति ने बड़ी ही आत्मीयता से दिव्यांगजनों का स्वागत किया और उनके साथ होली खेलकर खुशियां मनाई। कलेक्टर अनुराग वर्मा और श्रीमती नेहा चौधरी वर्मा ने सभी दिव्यांगजनों को आत्मीयता के साथ नास्ता और भोजन कराया। इस मौके पर कलेक्टर का परिवार एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।