सतना,मध्यप्रदेश।। एकेएसयू के कंप्यूटर विज्ञान विभाग के वरिष्ट फैकल्टी चन्द्र शेखर गौतम को पीएचडी अवार्ड हुई है। उनके मार्गदर्शक एपीएस विश्व विद्यालय रीवा के डॉ. प्रभात पांडे जी है। पीएचडी का शोध शीर्षक हडूप मैप रिड्यूस क्वेरी प्रोसेसिंग परफॉर्मेंस यूजिंग जेनेटिक एल्गोरिथम है।
कंप्यूटर विज्ञान विभाग के फैकल्टी को विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो. बी. ए. चोपड़े, डॉ.जी.के.प्रधान, एसोसिएट डीन और प्रमुख सीएस आईटी डॉ. अखिलेश ए. वाऊ, निदेशक,राजीव गांधी कॉलेज एल.एन सोनी,
सीएस विभाग और राजीव गांधी कॉलेज के संकाय सदस्यों ने उन्हें बधाई देते हुए शुभकामना भी प्रेषित की है। फैकल्टी चंद्रशेखर गौतम को पीएचडी अवार्ड होने पर ईस्ट जनों, सुधीमित्रों और उनके परिजनों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। सौम्य, विनम्र और चेहरे पर हमेशा मधुर मुस्कान रखने वाले फैकल्टी डॉ. चंद्रशेखर गौतम ने सभी के सहयोग और संबल के प्रति आभार व्यक्त किया है।