सतना।। दिनांक 25/10/2022 को फरियादी इन्द्रपाल कोरी पिता चन्द्रभान कोरी उम्र 45 वर्ष निवासी सिंहपुर थाना सिंहपुर जिला सतना(म.प्र.) ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 01/08/2022 को परिवार सहित खाने कमाने नासिक चला गया था आज दिनांक 25/10/2022 को मैं परिवार सहित अपने घर समय करीबन 08.00 बजे सुबह आया और घर के अंदर गया तो देखा कि घर के पीछे का दरवाजा खुला था घर के अन्दर रखा अनाज – चावल तीन बोरियो में 80 किलो, गेंहू तीन बोरियों में 60 किलो एवं मसूरी व मूंग की मिक्स दाल एक बोरी में 15 किलो कुल कीमती करीबन 6900 रूपये का नहीं था ।
घर का पीछे का दरवाजा खोलकर कोई अज्ञात चोर मेरा चावल, गेंहू, दाल चोरी कर ले गया है । फरियादी कि रिपोर्ट पर अप.क्र.-342/22 धारा 457,380 ता.हि. का कायम कर विवेचना में लिया गया । अज्ञात आरोपी का पता तलास किया गया जो संदेही जीतू कोल द्वार चोरी करने के संबंध में जानकारी मिली जिसका पता तलास किया गया जो कोठी तिराहा सिंहपुर से दस्तयाब हुआ जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो संजू कोल(परिवर्तित नाम) के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया । आरोपी जीतू कोल पिता राधे कोल उम्र 18 वर्ष 03 माह निवासी दशमामील थाना सिंहपुर को पेश न्यायालय नागौद किया गया था जो न्यायिक अभिरक्षा में है । मामले का अपचारी बालक संजू कोल(परिवर्तित नाम) फरार था जिसे पता तलास कर आज दिनांक 27.10.22 दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया एवं चोरी गया मशरूका गेंहू चावल बरामद किया गया ।
बाद विधि विरूद्ध बालक को पेश किशोर न्यायालय सतना में किया गया ।गिरफ्तार विधि विरूद्ध बालक का नाम –(1). संजू कोल(परिवर्तित नाम) पिता स्व. गुड्डू कोल उम्र 17 वर्ष निवासी दशमामील थाना सिंहपुर जिला सतना (म.प्र.) के पास से जप्त मशरूका – अलग अलग बोरी में गेंहू,चावल कुल कीमती 2700 रू. बरामद किया गया।इनमे सराहनीय भूमिका उप निरी. शैलेन्द्र पटेल थाना प्रभारी सिंहपुर , सउनि दीपक कुमार,सउनि हरीलाल वर्मा,आर.चा. लोकेश परमार ,आर.मोहित प्रजापति की रही।