Satna :लजीज व्यंजनों की महक के बीच नृत्य एवं गीत, मनमोहक कार्यक्रम का आयोजन

Image credit by social media

सतना।। राजीव गांधी कंप्यूटर कॉलेज में दो दिवसीय गीत संगीत से भरा रंगारंग आयोजन किया गया। शुभारंभ के मौके पर लंबी चलने वाली परंपरा के बीच डायरेक्टर अजय कुमार सोनी, एल. एन.सोनी, प्रिंसिपल रुपेश जायसवाल, अनामिका मिश्रा, रश्मि गौतम, अर्जिता सिंह, आरती सिंह, इमरान अहमद, दुर्गेश तिवारी, लालजी पाठक, लक्ष्मी सोनी, शिवानी गुप्ता, निधि त्रिपाठी, बीपी विश्वकर्मा, वीरेंद्र नामदेव, विनीत विश्वकर्मा आदि की गरिमामई उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।

Image credit by social media

प्रथम कड़ी में आईटी क्विज का अव्वल विनर आदित्य कुशवाहा ,डिग्री कोर्स एवं अनुश्री शुक्ला ,डिप्लोमा कोर्स को नवाजा गया। मेहंदी, रंगोली, ट्रेजर हंट, नृत्य, फोटोग्राफी, गायन, क्राफ्ट पेंटिंग में हुनरबाजों ने कई इंद्र धनुषी आयाम प्रतियोगिता में नुमायां किए।

इसे भी पढ़े – MP :दिल्ली और पंजाब के बाद अब MP में मुफ्त बिजली, CM केजरीवाल का जनता से वादा 

लजीज़ व्यंजनों की सोंधी और भीनी महक के बीच फूड फेस्ट आयोजन में विजेताओं में फर्स्ट अनुश्री शुक्ला,अदिति कुशवाह, मधु कुशवाह, साक्षी गुप्ता, प्रियंका पांडे, सुरभि कुशवाह, , विपुल सिंह, ज्योति गुप्ता, पूर्वा गौतम, अमन त्रिपाठी रहे।दो दिवसीय आयोजन में डायरेक्टर माननीय श्री एल.एन. सोनी ने दीपावली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दीं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here