Satna Times News : सतत सहाय फाउंडेशन ने स्वच्छता और पौधारोपण कर दिया लोगो को एक नया संदेश

सतना।।सतत सहायम् फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा कृपालपुर के उर्मिला दास मंदिर के प्रांगण में 20 पेड़ो का वृक्षारोपण तथा स्वच्छता कार्यक्रम चलाया। हमारी भारतीय लोक प्रथाओं , संस्कृतियों में शामिल एक व्रत शरद पूर्णिमा ; जो दोस्ती के नाते के लिए जानी जाती है; के उपलक्ष्य में प्रकृति से अपनी दोस्ती कायम करने के नाते से यह कार्यक्रम चलाया।

ताकि हम सब और लोग भी प्रकृति को सवारने के सतत सहायम् फाउंडेशन के प्रयास में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दें। मुख्यतः क्यारी बनाकर अशोक तथा महुआ के पेड़ लगाए और मंदिर व अखाड़ा के प्रांगण में पॉलिथीन उठाना, साफ सफाई कर मंदिर के वातावरण को स्वच्छ सुंदर बनाने में अपना सहयोग दिया।

यह भी पढ़े – सरकार से नौकरी मांग रहे युवाओं के साथ पुलिस की सख्ती पर विधायक नारायण त्रिपाठी ने लिखा CM शिवराज को पत्र /

इस कार्यक्रम में सतत सहायम् फाउंडेशन की संस्थापक श्रद्धा पाठक , उपाध्यक्ष हिमांशु मिश्रा, कोषाध्यक्ष दिव्या गर्ग, सचिव अतुल पाण्डेय तथा सक्रिय सदस्य राजीव तिवारी जी, नमिता मिश्रा, शशिकांत त्रिपाठी की पूर्ण सहभागिता रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here