सतना पहुचे CM शिवराज: CM ने सांसद की मां स्व. फूलमती सिंह को दी श्रद्धांजलि,प्रार्थना सभा में हुये शामिल, परिजनों से भेंट कर दी सांत्वना

सतना ।। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को अपने सतना जिले के संक्षिप्त प्रवास के दौरान सांसद श्री गणेश सिंह की दिवंगत माताजी स्व. फूलमती सिंह को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने परिवार जनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी और श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान सायं 5ः20 बजे हेलीकॉप्टर से सतना पहुंचे।

इसके बाद एयर स्ट्रिप से सीधे सांसद गणेश सिंह की दिवंगत माता जी की आत्मा की शांति के लिए ओम रिसॉर्ट में आयोजित श्रद्धांजलि प्रार्थना सभा में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान, प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद वीडी शर्मा, जिले के प्रभारी मंत्री एवं वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह तथा राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने दिवंगत माताजी स्व. फूलमती सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सांसद के पिता श्री कमलभान सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमेश प्रताप सिंह सहित सांसद श्री सिंह के परिवार जनों से भेंट कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री श्री चौहान स्व. फूलमती सिंह जी की आत्मा की शांति हेतु आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुए। इस मौके पर विधायक रामपुर बघेलान विक्रम सिंह, विधायक सेमरिया (रीवा) केपी त्रिपाठी, महापौर नगर निगम योगेश ताम्रकार, स्पीकर राजेश चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गगनेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व सदस्य पिछड़ा वर्ग लक्ष्मी यादव, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार, कमिश्नर अनिल सुचारी, एडीजीपी केपी व्यंकटेश्वर राव, डीआईजी मिथलेश शुक्ला, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पूर्व विधायक श्री तिवारी के अनुज के निधन पर शोक व्यक्त किया

सतना 07 सितंबर 2022/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को अपने सतना प्रवास के दौरान पूर्व विधायक सतना श्री शंकरलाल तिवारी के निवास पहुँचकर उनके दिवंगत अनुज स्व. लखनलाल तिवारी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से शोक संतृप्त परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद वीडी शर्मा, जिले के प्रभारी मंत्री एवं वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह, राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, महापौर नगर निगम योगेश ताम्रकार, स्पीकर राजेश चतुर्वेदी एवं जिलाध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here