शहडोल में रिश्वत लेते पकड़ा गया सरपंच, बिल पास करने के लिए मांगे थे 5 हजार रुपए.

Image credit by social media

Lokayukt Trap Shahdol :रीवा लोकायुक्त पुलिस की 12 सदस्सीय टीम ने शहडोल जिले के जयसिंहनगर विकासखंड की ग्राम पंचायत पसोड़ के सरपंच कृष्ण कुमार सिंह को 5 हजार की रिस्वत लेते हुए ट्रैप किया है। सरपंच कृष्‍ण कुमार सिंह बिल पास करने के नाम पर शिकायतकर्ता ग्रामीण अमोल सिंह से 5 हजार की रिश्वत मांगी थी।

Image credit by social media

सरपंच के द्वारा हितग्राही योजना के तहत तालाब निर्माण कार्य का बिल पास करने के नाम पर रिश्वत ली जा रही थी। सरपंच को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गुरुवार की दोपहर पकड़ा गया है।जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत पसोड स्थित पंचायत भवन में रकम लेते समय लोकायुक्त ने ट्रैप किया है।


यह भी पढ़े – Mp Assembly Election :नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल समेत 5 सांसदों का इस्तीफा, कौन होंगे मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री



यह भी पढ़े – सिरफिरे आशिक से पुलिस ने उतारा प्यार का भूत,विद्यालय में प्यार का इजहार कर किया था हंगामा!


मामले में सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है और अब आगे की कार्यवाही जारी है। लोकायुक्त के टीआइ जियाउलहक खान ने अपनी टीम के साथ ट्रैप की कार्रवाई की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here