Samsung 1 फरवरी को अनपैक्स ईवेंट करने वाला है, जहां वो Samsung Galaxy S23 Series को लॉन्च कर देगा. सीरीज में तीन मॉडल्स (गैलेक्सी S23, गैलेक्सी S23 प्लस और गैलेक्सी S23 अल्ट्रा) होंगे. फोन के फीचर्स पहले ही लीक हो चुके हैं. तीनों डिवाइस को लेकर नई जानकारी सामने आई है. पॉपुलर टिप्सटर स्नूपी टेक ने प्रमोशन इमेज को शेयर कर दिया है. वहीं अलग से, ट्विटर यूजर @BillbilKun ने सीरीज के तीनों मॉडलों की विस्तृत स्पेक शीट लीक की है. आइए जानते हैं Samsung Galaxy S23 Series के बारे में सबकुछ…
Samsung Galaxy S23 Ultra Specifications
Samsung Galaxy S23 Ultra में 120hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच QHD+AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. खबर है कि फोन में 2000 निट्स की ब्राइटनेस मिलेगी. जो पिछले फोन के समान है. फोन कई वेरिएंट में आएगा, जिसमें 8/12 जीबी रैम और 256/512/1,024 जीबी स्टोरेज शामिल है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC द्वारा संचालित होगा. 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी. फोन में अंडर-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. पीछे की तरफ 4 कैमरा मिलेंगे, जिसमें 200MP कैमरा, 12MP अल्ट्रा वाइड, 10MP टेलीफोटो और 10MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलेगा.
Samsung Galaxy S23 and Galaxy S23+ Specifications
Samsung Galaxy S23 में 120HZ रिफ्रेश रेट के साथ 6.1-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,900mAh की बैटरी होगी. वहीं गैलेक्सी S23+ में 6.6 इंच की बड़ी स्क्रीन है लेकिन गैलेक्सी S23 के समान ही डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन हैं. लेकिन वैनिला मॉडल के मुकाबले बैटरी बड़ी मिलेगी. प्लस में और 45 W पर वायर्ड चार्जिंग के साथ 4,700 mAh की बैटरी होगी. दोनों ही फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP कैमरा, 12MP अल्ट्रा वाइड और 12MP टेलीफोटो लेंस होगा. वहीं सामने की तरफ भी 12MP का सेल्फी कैमरा होगा. दोनों स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम होगी, लेकिन गैलेक्सी एस23 में 128 जीबी या 256 जीबी स्टोरेज होगी, जबकि गैलेक्सी एस23+ में 256 जीबी या 512 जीबी होगी.
Samsung Galaxy S23 Series Price In India
सीरीज की ऑस्ट्रेलियाई कीमत भी लीक हो चुकी है. गैलेक्सी S23 की कीमत AUS $1,350 (77,028.34) से शुरू हो रही है और Samsung Galaxy S23+ की कीमत $1,650 (93,512 रुपये) से शुरू हो रही है। टॉप-टियर सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा के बेस वेरिएंट की कीमत करीब 1,950 डॉलर (110,652 रुपये) हो सकती है.