Samantha Ruth Prabhu Report Card: साउथ की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। लोग न सिर्फ सामंथा की एक्टिंग की तारीफ करते हैं बल्कि उनकी खूबसूरती के भी पुल बांधे जाते हैं। सामंथा रुथ प्रभु हाल ही में फिल्म शाकुंतलम में नजर आई थीं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही कोई कमाल न दिखा पाई हो लेकिन लोगों ने सामंथा की एक्टिंग को सराहा है। आपको बता दें कि सामांथा रुथ प्रभु पढ़ाई में भी बहुत अच्छी थीं। वह अपने स्कूल की टॉपर थीं। स्कूल में उनका काफी नाम था। इसी बीच सामंथा के 10वीं का रिपोर्ट कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस रिपोर्ट कार्ड के नंबर्स को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं।
सामंथा रुथ प्रभु का रिपोर्ट कार्ड वायरल
सामंथा रुथ प्रभु ने अपने ट्विटर अकाउंट में अपना 10वीं का रिपोर्ट कार्ड शेयर किया है। इस रिपोर्ट कार्ड को देखने के बाद साफ पता चलता है कि वह एक बेहतरीन स्टूडेंट थीं। उन्हें सभी विषयों में 80 से ऊपर नंबर्स मिले हैं। रिपोर्ट कार्ड में देखा जा सकता है कि सामंथा को मैथ्स में 100, जियोग्राफी (भूगोल) और बॉटनी (वनस्पति विज्ञान) को छोड़कर बाकी सभी में 90 से ऊपर मार्क्स मिले हैं।
Ha ha this has surfaced again 😁❤️ Awww https://t.co/UMQlxH1dsX
— Samantha (@Samanthaprabhu2) May 29, 2020
लोगों ने की सामंथा की तारीफ
वहीं सामंथा रुथ प्रभु की टीचर ने इस रिपोर्ट कार्ड के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा है- सामंथा स्कूल के लिए एक बहुमूल्य संपत्ति थीं। लीक हुए रिपोर्ट कार्ड ने न केवल सामंथा के फैंस को हैरान कर दिया है, बल्कि लोग उनसे काफी इंप्रेस भी हो गए हैं। लोग उनके इस पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। लोग उनकी एक्टिंग स्किल्स के साथ साथ उनकी पढ़ाई की भी तारीफ कर रहे हैं।