बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों सबा आजाद (Saba Azad) संग अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। ऋतिक और सबा अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार जाहिर करते नजर आ जाते हैं। बता दें कि करण जौहर की 50वें बर्थडे पार्टी में यह दोनों एक-साथ नजर आए थे, जिसके बाद इनके अफेयर की चर्चा तेज हो गई थी। हाल ही में सबा आजाद के बर्थडे पर भी ऋतिक रोशन ने एक बेहद ही रोमांटिक पोस्ट किया था। अब इंडस्ट्री के इस चर्चित कपल को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड के ये लव बर्ड्स एक-साथ रहने की प्लानिंग कर रहे हैं। सबा आजाद (Saba Azad) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने एक ही बिल्डिंग में दो फ्लोर लिए हैं। इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया, “ऋतिक रोशन और सबा आजाद मुंबई में स्थित ‘मन्नत’ अपार्टमेंट में रहने का सोच-विचार कर रहे हैं। फिलहाल बिल्डिंग के दोनों टॉप फ्लोर्स का रिनोवेशन चल रहा है। यह कपल जल्द ही इन फ्लोर्स पर शिफ्ट होगा।”
यह भी पढ़े – Bigg Boss 16: Urfi Javed ने इस कंटेस्टेंट को बता डाला सलमान खान के शो का विनर !! जानें नाम
इतनी कीमत के हैं अपार्टमेंट
एंटरटेनमेंट न्यूज (Entertainment News) की खबरों के अनुसार ऋतिक रोशन और सबा आजाद ने बिल्डिंग के दो टॉप फ्लोर्स खरीदे हैं, जिनके लिए उन्होंने 97.50 करोड़ रुपये चुकाए हैं। 38 हजार स्क्वायर फीट में बना ये ड्यूप्लेक्स अपार्टमेंट 15वें और 16 वें फ्लोर पर स्थित हैं। एक्टर के इस अपार्टमेंट से अरेबियन सी का खूबसूरत नजारा भी देखने को मिलता है।
ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्में
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन की पाइपलाइन में कई बड़ी फिल्में हैं। एक्टर की फिल्म ‘फाइटर’ साल 2024 में रिलीज होगी। इस फिल्म में ऋतिक दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे। ‘फाइटर’ के अलावा ऋतिक ‘कृष 4’ में भी नजर आएंगे। इस फिल्म को राकेश रोशन प्रोड्यूस और डायरेक्ट करेंगे।