Sagar News :लड़के ने ‘सांप के फन’ को दांतों से दबा लिया! फिर आगे क्या….

MADHYAPRADESH SAGAR NEWS : क्या कोई इंसान किसी खतरनाक सांप के फन को अपने दांतों से जबड़े में दबा सकता है? शायद नहीं…लेकिन सागर के एक युवक ने 8-8 फीट के नाग-नागिन के जोड़े का रेस्क्यू करने के दौरान जब दोनों को एक साथ पकड़ लिया तो संकट में पड़ गया, फिर उसने एक सांप के फन को अपने जबड़े में आराम से दबाया और दूसरे सांप को थैले में डाल लिया। बाद में दूसरे सांप के फन को भी जबड़े से आजाद कर बड़े आराम से सुरक्षित थैले में डाल लिया।, देखे वीडियो 

दरअसल सागर के डाॅ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर में हाॅस्टल के सामने एक बंगले में नाग-नागिन का एक जोड़ा प्रेमालाप करने दिखा था, तुरंत इसकी सूचना स्नेक कैचर अकील बाबा को दी गई, उनकी व्यवस्तता के कारण उनके बेटे असद खान सांपों का रेस्क्यू करने पहुंचे थे। अकील ने प्रेमालाप के दौरान दोनों सांपों को एक झटके में दुम से पकड़क खींच लिया। रेस्क्यू के दौरान तेज-तर्रार सांपों ने असद पर हमला करने का प्रयास भी किया, लेकिन असद ने बड़ी सफाई और मशक्त से दोनों सांपों के फन को एक-एक हाथों से दबोच लिया। सतना टाइम्स (Satna Times)ऐप डाऊनलोड करने के लिए  दिए लिंक पर क्लिक करें

Photo By Social Media

दोनों हाथों में सांप थे, कैसे थैले में डालता, अकेला भी था
असद खान के दोनों हाथों में दोनों सांप के फन थे, वे उसे जकड़े का प्रयास भी कर रहे थे, आसपास जो लोग मौजूद थे, वे सांपों को हाथ लगाने से भी डर रहे थे। जब कोई रास्ता नहीं बचा तो असद ने एक सांप के फन को अपने मुंह में हल्के से दांतों से दबा लिया, ताकि वह हमला न कर सके और भाग न सके। एक हाथ आजाद होते ही असद ने दूसरे सांप को फुर्ती के साथ थैले में डाल लिया। फिर दूसरे सांप के फन को अपने हाथों से पकड़कर मुंह से आजाद किया और एक मिनट के अंदर दूसरे सांप को भी थैले में डालकर बंद कर दिया।

यह भी पढ़े – Kedarnath Dham : खुल गए केदारनाथ धाम के कपाट, दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की लंबी लाइन

रेस्क्यू किए गए सांप धामन प्रजाति के हैं

स्नेक कैचर असद खान ने बताया कि विवि के बंगले से जिन दो नागों का रेस्क्यू किया है वह धामन (घोड़ा पछाड़) प्रजाति के सांप हैं। असद ने बताया कि इस प्रजाति के सांपों में जहर नहीं होता है, इस कारण मजबूरी में उसे मुंह में दबा लिया था। हालांकि यह खतरनाक होता है, यह इंसान को जकड़ ले तो दम भी निकल सकता है, इसके दांत खतरनाक होते हैं। लोगों को बगैर जानकारी के सांपों से दूर ही रहना चाहिए।

सतना टाइम्स (Satna Times)ऐप डाऊनलोड करने के लिए  दिए लिंक पर क्लिक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here