SATNA TIMES: रुबीना दिलैक को शूटिंग के दौरान लगी चोट! परेशान फैंस पूछ रहे- क्या हो गया रूबी?

बिग बॉस सीजन 15 की विजेता रहीं टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक चोटिल हो गई हैं। रुबीना ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए फैंस को इस बारे में बताया। रुबीना दिलैक ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसे बैक साइड से क्लिक किया गया है। तस्वीर में रुबीना की पीठ पर बैंडेज लगा नजर आ रहा है और इस फोटो को शेयर करते हुए रुबीना दिलैक ने लिखा- सब कुछ प्लानिंग के हिसाब से नहीं होता है। कैप्शन पढ़कर लग रहा है कि किसी सीन की शूटिंग के दौरान रुबीना को ये चोट लगी है।

सेलेब्स को भी नहीं पता कैसे लगी चोट?
हालांकि उन्होंने खुलकर इस चोट के बारे में कुछ नहीं बताया है। उधर उनके को-स्टार्स और करोड़ों फैंस रुबीना दिलैक की ये चोट देखकर परेशान होते दिखाई पड़ रहे हैं। शार्दूल पंडित ने कमेंट सेक्शन में लिखा- क्या हुआ रुबीना? एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट मनु पंजाबी ने कमेंट किया- Oooooooooo। सेलेब्स के अलावा फैंस भी रुबीना की चोट पर फिक्र करते दिखाई दिए।

https://www.instagram.com/p/CabjXdNJzqX/embed/captioned/?cr=1&v=12View this post on Instagram

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

फैंस हुए परेशान- पूछा क्या हुआ रूबी?
रुबीना दिलैक की एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘क्या हुआ रूबी? सब ठीक तो है?’ एक अन्य फैन ने लिखा- ये क्या हुआ मैम? कई लोगों ने रुबीना दिलैक से चोट के पीछे की वजह पूछी है और अपना ख्याल रखने को कहा है। वर्क फ्रंट की बात करें तो बिग बॉस सीजन 15 की ट्रॉफी जीतने के बाद से रुबीना के पास प्रोजेक्ट्स की कोई कमी नहीं रही है।

रुबीना फिर जीतेंगी करोड़ों का दिल
अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो रुबीना दिलैक जल्द ही अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ MX प्लेयर की एक सीरीज में काम करती नजर आएंगी। हालांकि इस बारे में कोई खास खुलासा अभी तक नहीं किया गया है लेकिन रुबीना दिलैक ने सीरीज का एक टीजर वीडियो हाल ही में रिलीज किया था जिसमें अभिनव दुबई के एक प्रिंस का रोल प्ले करते दिखाई पड़े हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here