सिंगरौली।। माड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सितुल में घर के सामने खड़े एक अधेड़ को अनियंत्रित पिकअप वाहन के चालक ने टक्कर मार दिया। जहां अधेड़ व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस मौके से पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पिकअप वाहन को अपने कब्जे लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सितुल निवासी वृन्दावन साहू पिता मंधारी साहू उम्र 60 वर्ष आज शनिवार की शाम करीब 6 बजे अपने घर के सामने सड़क के किनारे खड़ा था तभी एक पिकअप वाहन क्रमांक- एमपी 53 जीए 1302 के चालक ने अनियंत्रित गति से चलाते हुए वृद्ध वृ्रन्दावन को कुचल दिया।
जिससे वृद्ध की मौत हो गयी। वहीं घटना के बाद आरोपी चालक वाहन के साथ भागने का प्रयास किया। लेकिन आस-पास के ग्रामीणों ने वाहन को दबोचते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की खबर मिलते ही टीआई नागेन्द्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ स्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए परिवारजनों को समझाईश देकर मामले को शांत कराया। वहीं आरोपी चालक के विरूद्ध पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े – मैहर रेलवे स्टेशन पर जान बचाने का Video:चलती ट्रेन से गिरा यात्री; आरपीएफ जवान ने बचाई जान
शनिवार शाम को मोरवा थाना क्षेत्र के गोरबी चौकी अंतर्गत एक बार फिर हादसा पेश आया, जहां अनियंत्रित होकर गिरने से बाइक सवार की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोलंग निवासी अक्षय रजाक पिता कंस राम रजक उम्र 27 वर्ष गोरबी से मोरवा आ रहा था की कोरबी बस्ती के पास खस्ताहाल सड़क पर अनियंत्रित होकर गिर गया। गिरने से उसके सर पर गंभीर चोट लगी। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद गोरबी चौकी प्रभारी शीतला यादव ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर घायल को चिकित्सालय भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ज्ञातव्य हो कि पिछले एक दशक से सिंगरौली-सीधी एनएच-39 मार्ग का निर्माण कार्य अधर में लटका है। खस्ताहाल सड़क के कारण आए दिन लोगों को जान गवानी पड़ती है। फिर भी जिला प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि इस मुद्दे पर मौन बने रहते हैं। जिसे लेकर अब स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।