REWA NEWS ,रीवा।।भारत माता को पुनः परम वैभव के शिखर पर पहुंचाने के व्यापक लक्ष्य को लेकर , व्यक्ति निर्माण के उद्देश्य पर आज 30 मई को, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाकौशल प्रांत के प्रशिक्षण वर्ग ,संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष व्यवसायी में प्रशिक्षण के ही अंतर्गत सम्मिलित हो रहे शिक्षार्थियों का पथ संचलन महाराजा पब्लिक स्कूल बेला से प्रारंभ हुआ।
परम पवित्र भगवा ध्वज के साथ सम्मिलित हो रहे प्रशिक्षणार्थी महाराजा पब्लिक स्कूल से निकलकर ,बेला होते हुए बायपास रोड पर वापस विद्यालय पर पहुंचे ,विद्यालय पर वर्ग के पालक प्रकाश जी नायक द्वारा बाजीराव पेशवा जी की ओजस्वी कहानी सुनाई गई। संचलन में वर्ग अधिकारी श्रीमान गुरुप्रसाद जी अवस्थी ,प्रांत कार्यवाह श्रीमान सुनील जी देव भी उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़े – Collector के नवाचार से सतना ने बनाया एक और रिकॉर्ड, एक दिन में निपटे नामांतरण के 2273 प्रकरण
उल्लेखनीय है कि यह प्रशिक्षण वर्ग विगत 16 मई से प्रारंभ होकर के 5 जून तक रहेगा उक्त प्रशिक्षण वर्ग में महाकौशल प्रांत के 34 जिलों से 138 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हो रहे हैं, वर्ग का समापन प्रगट कार्यक्रम ,दिनांक 4 जून रविवार को सायं 6:00 बजे महाराजा पब्लिक स्कूल,बेला में रहेगा।वर्ग के प्रचार प्रमुख जितेंद्र पटेल जी ने रीवा नगर और आसपास के सभी गणमान्य नागरिकों मातृशक्ति से समापन कार्यक्रम में उपस्थिति का आग्रह किया है
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक