Rewa News :डिप्टी सीएम के गढ़ में रथ पर बैठकर सीएम ने भांजी तलवार

Rewa News  :प्रदेश के मुख्यमंत्री शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे थे। उन्होंने जन आभार यात्रा के साथ ही एक आम सभा को भी संबोधित किया। रीवा में जन आभार यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री को उनके समर्थकों ने तलवार भेंट की। इसके बाद वो रथ से ही शूरवीरों की तरह तलवार लहराने लगे। आपको बता दें कि सीएम बनने के बाद वह पहली बार रीवा पहुंचे थे।

Image credit by satna times

डॉक्टर मोहन यादव इस दौरान रोड शो कर रहे थे। तभी उनको समर्थकों ने तलवार भेंट की। मुख्यमंत्री ने तलवार हाथ में लेते ही रोड शो के दौरान शूरवीरों की तरह तलवार लहराने लगे।

इस दौरान उनके साथ मंच पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और रीवा सांसद जनार्दन मिश्र भी मौजूद थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं।

Exit mobile version