Lokayukta Action on Corruption: रीवा, मध्यप्रदेश। भ्रष्टाचार पर लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। इस बार रीवा में लोकायुक्त की टीम ने समुदायक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। यह करवाए 8 अगस्त को की गई है। लोकायुक्त को स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिली थी जिसके शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके पहले भी मेडिकल ऑफिसर द्वारा पीड़ित से 1500 रुपए रिश्वत ली गई थी।
लोकायुक्त की टीम को चुरहट जिला सीधी के डॉ आरके साकेत, मेडिकल ऑफिसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के खिलाफ शिकायत मिली थी। यह शिकायत अभिषेक सिंह पिता रमेश सिंह निवासी ग्राम दुआरा द्वारा की गई थी। अभिषेक ने बताय कि, डॉ आरके साकेत द्वारा उसके चाचा अंकुश सिंह को दुर्घटना में आई चोट को mlc केस में गंभीर लिखे जाने के एवज में उससे 4 हज़ार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी।
इसे भी पढ़े – MP Pensioners: एमपी सरकार का पेंशन भोगियों को भी बड़ा तोहफा! महंगाई भत्ते में भारी बढ़ोतरी
अभिषेक द्वारा 1500 रुपए दिए जा चुके हैं। आज 8 अगस्त को लोकायुक्त की टीम ने डॉ आरके साकेत को अभिषेक से 2000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। यह कार्रवाई जियाउल हक निरीक्षक, प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक समेत 12 लोगों की टीम द्वारा संयुक्त रूप से की गई है।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक