Satna times: रीवा शहर के एक अस्पताल से भागकर घर जा रहे मरीज की संदिग्ध अवस्था में रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे लाश मिली है। सूत्रों की मानें तो मंगलवार की सुबह 8 बजे अज्ञात शव मिलने की सूचना चोरहटा थाने पहुंची। जानकारी के बाद चोरहटा पुलिस मौके पर गई। जिसने घटनास्थल का निरीक्षण कर लाश को संजय गांधी अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया है। प्राथमिक परीक्षण में पता चला है कि मृतक के पेट में गहरे जख्म है।
उसने हाल ही में मरहम व पट्टी लगवाई थी। ऐसे में एसजीएमएच प्रबंधन से पुलिस ने मरीजों की जानकारी मांगी। साथ ही एसजीएमएच व घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। तब पता चला कि
युवक आधी रात अस्पताल से भागकर घर जा रहा था। आशंका है कि उसने आरओबी से छलांग लगा ली है। फिलहाल मृतक के परिजनों को अवगत कराया है। साथ ही पीएम के बाद लाश परिजनों को सौंप दी है।
सतना जिले का है मृतक
चोरहटा थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय ने बताया कि मृतक की शिनाख्त रामसुजान केवट पुत्र श्याम सुंदर केवट 38 वर्ष निवासी पोंडी थाना मैहर जिला सतना के रूप में की है। रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे रहने वाली एक महिला ने बताया है कि सोमवार-मंगलवार रात एक से दो बजे के आसपास कुछ गिरने की आवाज आई थी। उसी ने 20 दिसंबर की सुबह 8 बजे जानकारी दी।
मरहम व पट्टी लगी थी मृतक के पेट में
सूचना के बाद थाने का स्टाफ गया था। मौका मुआयना करने पर पता चला कि मृतक के पेट में ताजे घाव है। ऐसे वह किसी अस्पताल का मरीज हो सकता है। इसी आधार पर जांच बढ़ाई गई। तब दोपहर के बाद काफी मशक्कत के बाद खुलासा हो पाया है। बता दें कि रेलवे ओवर ब्रिज चालू होने के बाद से नीचे वाले एरिया में कम चहल पहल रहती है। ऐसे में आम जनता हत्या समझ रही थी।