हर किसी के बजट में लॉन्च हुआ Redmi 200MP 5G Smartphone, कीमत है बेहद कम और फीचर्स हैं शानदार

©सतना टाइम्स डॉट इन

Redmi Note 13 Pro Max Smartphone – Redmi के नए वाले स्मार्टफोन Redmi Note 13 Pro Max के बहुत सारे काम के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन ने लोगों को दीवाना बना दिया है।

©सतना टाइम्स डॉट इन

इसमें 108MP+8MP+5MP+5MP के चार कैमरे हैं, 16.94 सेंटीमीटर का बिग डिस्प्ले, 128GB और 256GB रोम के ऑप्शन, Android V12 का ऑपरेटिंग सिस्टम, 67 वाट की चार्जिंग और 5200mAh की बड़ी बैटरी है।

यदि आप Redmi फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको यह फोन ही खरीदना चाहिए। जब आप इस फोन के सभी फीचर्स, कीमत और Redmi Note 13 Pro Max Full Specifications को जानेंगे, तो आप भी इसे खरीदने जा सकते हैं।

Display – 16.94 सेंटीमीटर की बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन इस स्मार्टफोन में है। यह डिस्प्ले 1080 × 2430 पिक्सल्स के रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।

Memory – Redmi के इस स्मार्टफोन में 6 जीबी की रैम है, जो कीमत के हिसाब से ठीक है। इस फोन में 128 जीबी या 256 जीबी रोम प्राप्त कर सकते है।

Camera – 108MP+8MP+5MP+5MP के चार कैमरे शानदार फोटो और वीडियो ले सकते हैं। इसके अलावा, इस फोन में 32MP का शानदार सेल्फी कैमरा है।

Platform – Android V12 वाले ऑपरेटिंग सिस्टम का इस फोन में सपोर्ट मिलता है। Redmi Note 13 Pro Max का प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 720G Octa Core है।

Battery – इस फोन में 67 वाट की चार्जिंग सपोर्ट और 5200mAh की बैटरी है, जो अच्छा पॉवर बैकअप देती है। यहां तक Redmi Note 13 Pro Max Full Details बताई गई है।

Redmi Note 13 Pro Max Price And Discount Offers

आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह फोन अभी आपको अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि पर नहीं मिल पाएगा, इसका कारण इसका ज्यादा स्टॉक में उपलब्ध ना होना है।

Redmi Note 13 Pro Max Ki Price ₹18,999 है, जिस पर कुछ समय बाद डिस्काउंट ऑफर आना शुरू हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here