नारी के आत्मसम्मान और सशक्तिकरण पर बघेली फिल्म बन रही रतिया,5 अगस्त को Satna में होगा ऑडिशन

IMAGE CREDIT BY SOCIAL MEDIA

SATNA NEWS ,सतना।।  किंग्स प्रोडक्शन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही बघेली फिल्म रतिया का ऑडिशन आगामी 5 अगस्त को सतना जिले के स्वर्ण पैलेस आदर्श नगर हवाई पट्टी के पीछे में हो रहा है जिसमें सभी कलाकारों को अपनी कला दिखाने का मौका दिया जा है,इस बघेली फिल्म की कहानी नारी के आत्मसम्मान और महिला सशक्तिकरण को लेकर यह फिल्म बनाई जा रही है ।

IMAGE CREDIT BY SOCIAL MEDIA

जहा यह बघेली फिल्म एक महिला की कहानी पर है जो बाल्यावस्था से लेकर 60 वर्ष तक जीवन के उतार चढ़ाव और जीवन में संघर्षों की कहानी है, जहां देश में महिलाओं के मामले में स्त्री पुरुष को समान अधिकार दे रहा है और महिलाएं पुरुष से कंधे से कंधा मिलाकर बराबर चल रही है ।

IMAGE CREDIT BY SOCIAL MEDIA

वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में जहां महिलाओं के प्रति लोगों के प्रति नजरिया बदलने को लेकर यह बघेली फिल्म बनाई जा रही है यह फिल्म निश्चित रूप से बघेली फिल्म समाज को प्रेरित करेगी,किंग्स प्रोडक्शन एंटरटेनमेंट बैनर के तले बिरजू भाई रीवा कृत रतिया फिल्म के डायरेक्टर प्रियंक राज कश्यप और असलम रज़ा एवं लेखक स्वयं बृजेश शुक्ला बिरजू भाई है।

इसे भी पढ़े – SDM Jyoti Maurya जैसा एक और मामला! पति ने मजदूरी कर पढ़ाया, आंगनवाड़ी सहायिका बनते ही पत्नी पड़ोसी के साथ हो गई फरार!

और फ़िल्म मे नायक के किरदार मे राजाभईया पुष्पराज सिंह इन्होने बघेली और हिंदी, भोजपुरी मे 100 से ज्यादा म्यूजिक एल्बम दिए है और दूसरे किरदार मे अहम् भूमिका बिरजू भाई( ब्रजेश शुक्ला) है।इसके पूर्व में बिरजू भाई ने एबीएस राज फिल्म प्रोडक्शन बैनर तले द आउटसाइड शोल्जर्स में आर्टिस्ट के तौर पर काम किया और उसके बाद तीन बड़ी फिल्मों में विशेष भूमिका में नजर आए जहां 1.जय मां त्रिपुर दर्शनी, 2.बालक शनिदेव सहित तीसरी बघेली हिट फिल्म अविनाश तिवारी की बुधिया में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आए वही यूट्यूब चैनल तीन पांच झक लाइट मद कलर सीरियल में दूधवाले का जोरदार रोल किया अपनी दमदार भूमिका की वजह से वह विंध्य क्षेत्र में छा गए और उन्हें इस बार अहम किरदार मिला है।जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

पुष्पराज सिंह, राजा भैया ये सांग काफी तेजी से वायरल हो रहा है

रतिया फिल्म लिए सतना के स्वर्ण पैलेस में ऑडिशन के लिए कलाकारों का चयन किया जा रहा है जिसमे एडल्ट एक्टर मेल एंड फीमेल 10 से 30 वर्ष, चाइल्ड एक्टर मेल – 3 से 6 वर्ष तथा चाइल्ड एक्टर फीमेल – 8 से 12 वर्ष, सीनियर एक्टर मेल एंड फीमेल -30 से 60 वर्ष उम्र तक के लिए ऑडिशन होंगे, 5 अगस्त को सुबह 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक का समय रखा गया है जो कलाकार फिल्मों में अपनी कला का प्रदर्शन करना चाहते हैं वह जाकर अपना ऑडिशन दे सकते हैं !

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here