Loksabha Election 2024 :आगामी लोकसभा चुनावों में अब बस चंद दिन गिनती के बचे हुए हैं, अभी बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर इंडिया गठबन्धन में फाइनल समझौता आज हुआ है। इस समझौते के अंतर्गत पटना साहिब सीट कांग्रेस के हिस्से आई है। कांग्रेस पार्टी यहां से अपने कद्दावर युवा नेता राणा सुजीत सिंह को चुनावी मैदान में उतार रही है। राणा सुजीत सिंह कांग्रेस पार्टी के एक तेज तर्रार युवा नेता हैं, इन्होंने राजनीति के साथ साथ फ़िल्म मेकिंग में भी बतौर निर्माता हाथ आजमाया हुआ है।
कांग्रेस की तरफ से अपनी उम्मीदवारी को लेकर बोलते हुए राणा सुजीत सिंह कहते हैं कि पार्टी उन्हें जहां से भी उम्मीदवार बनाये वो वहीं से जीतकर लोकसभा में पहुंचेंगे। इसबार राहुल गाँधी के नेतृत्व में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबन्धन को हराकर हम बहुत बड़े बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं। पटना साहिब की जनता हमें इसबार चुनकर लोकसभा में भेजेगी, क्योंकि भाजपा के नेता लोग यहां से चुनकर जाने के बाद दुबारा से कभी क्षेत्र में भ्रमण करने भी नहीं आते, और जब आप अपने क्षेत्र के जनता की इस तरह से उपेक्षा करेंगे तो लोग क्यों आपको वोट देंगे ? राणा सुजीत सिंह कहते हैं कि इसबार पटना साहिब की जनता ने बदलाव को लेकर दृढ़संकल्प ले लिया है और बदलाव होकर रहेगा।
आज बिहार में इंडिया गठबंधन के सीट शेयरिंग के घोषणा को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
इस दौरान राजद- 26, कांग्रेस- 9 एवं वाम दल- 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, यह तय हुआ है। pic.twitter.com/5utJJrrxfF
— Dr Akhilesh Prasad Singh (@akhileshPdsingh) March 29, 2024
बिहार की जनता आगामी लोकसभा चुनाव में 40 सीटों पर इंडिया गठबन्धन के उम्मीदवारों को विजयश्री दिलाने का संकल्प ले चुकी है और हम इसबार केंद्र में भी श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रहे हैं । भाजपा सरकार ने जमकर जनता का खून चूसा है और महंगाई , बेरोजगारी से पूरे देश की जनता और युवा परेशान हैं। किसी भी युवा के पास रोजगार के अवसर नहीं हैं और ना ही सरकार इनकी कोई मंदद कर रही है ऐसे में हम इनको उखाड़ फेंकने के लिए तैयार हैं ।