कांग्रेस के राणा सुजीत सिंह पटना साहिब से ठोकेंगे ताल , BJP के रविशंकर को देंगे टक्कर

Satna times

Loksabha Election 2024 :आगामी लोकसभा चुनावों में अब बस चंद दिन गिनती के बचे हुए हैं, अभी बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर इंडिया गठबन्धन में फाइनल समझौता आज हुआ है। इस समझौते के अंतर्गत पटना साहिब सीट कांग्रेस के हिस्से आई है। कांग्रेस पार्टी यहां से अपने कद्दावर युवा नेता राणा सुजीत सिंह को चुनावी मैदान में उतार रही है। राणा सुजीत सिंह कांग्रेस पार्टी के एक तेज तर्रार युवा नेता हैं, इन्होंने राजनीति के साथ साथ फ़िल्म मेकिंग में भी बतौर निर्माता हाथ आजमाया हुआ है।

Satna times

कांग्रेस की तरफ से अपनी उम्मीदवारी को लेकर बोलते हुए राणा सुजीत सिंह कहते हैं कि पार्टी उन्हें जहां से भी उम्मीदवार बनाये वो वहीं से जीतकर लोकसभा में पहुंचेंगे। इसबार राहुल गाँधी के नेतृत्व में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबन्धन को हराकर हम बहुत बड़े बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं। पटना साहिब की जनता हमें इसबार चुनकर लोकसभा में भेजेगी, क्योंकि भाजपा के नेता लोग यहां से चुनकर जाने के बाद दुबारा से कभी क्षेत्र में भ्रमण करने भी नहीं आते, और जब आप अपने क्षेत्र के जनता की इस तरह से उपेक्षा करेंगे तो लोग क्यों आपको वोट देंगे ? राणा सुजीत सिंह कहते हैं कि इसबार पटना साहिब की जनता ने बदलाव को लेकर दृढ़संकल्प ले लिया है और बदलाव होकर रहेगा।

बिहार की जनता आगामी लोकसभा चुनाव में 40 सीटों पर इंडिया गठबन्धन के उम्मीदवारों को विजयश्री दिलाने का संकल्प ले चुकी है और हम इसबार केंद्र में भी श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रहे हैं । भाजपा सरकार ने जमकर जनता का खून चूसा है और महंगाई , बेरोजगारी से पूरे देश की जनता और युवा परेशान हैं। किसी भी युवा के पास रोजगार के अवसर नहीं हैं और ना ही सरकार इनकी कोई मंदद कर रही है ऐसे में हम इनको उखाड़ फेंकने के लिए तैयार हैं ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here