भोपाल, मध्यप्रदेश। कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ का राम मंदिर को लेकर बयान सामने आया है। कमलनाथ से राम मंदिर जाकर भगवन राम के दर्शन करने पर सवाल किए गए थे जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि, राम मंदिर सबका है और में दर्शन के लिए वहां जरूर जाऊंगा।
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि, राम मंदिर सबका है..कोई इसका श्रेय अकेले नहीं ले सकता। माननीय उच्च न्यायालय के जजमेंट के बाद इसके निर्माण की शुरुआत हुई। बीजेपी की सरकार थी तो उनकी जिम्मेदारी थी राम मंदिर बनाना। राम मंदिर का पट्टा बीजेपी के पास नहीं है। यह मंदिर पूरे देश का है, सभी का इस पर अधिकार है।
इसे भी पढ़े – रेलवे स्टेशन परिसर में सुविधाओ और समस्याओं को लेकर सतना महापौर ने रेलवे महाप्रबंधक को लिखा पत्र
कमलनाथ से पूछा गया कि, क्या वे 22 तारिख को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जायेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि, 22 जनवरी को नहीं लेकिन बाद में भगवान राम के दर्शन के लिए मैं जरुरु जाऊंगा।
इसे भी पढ़े – Satna News :गरीब ठेला चालकों पर नगर निगम की कार्रवाई के विरोध में उतरी कांग्रेस
कमलनाथ विधानसभा के सत्र के दौरान किन्हीं कारणों से अनुपस्थित रहने के चलते विधायक पद की शपथ नहीं ग्रहण कर पाए थे। इसी के चलते उन्होंने सोमवार को विधायक पद की शपथ ग्रहण की थी। शपथ ग्रहण करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा था कि, वे अब भी मध्यप्रदेश में ही सक्रिय रहेंगे और दिल्ली नहीं जाएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं।