Ram Mandir :अयोध्या से दिल्ली पहुंचे पीएम मोदी, अपने आवास पर जलाई राम ज्योति

सतना टाइम्स डॉट इन

Ram mandir :अयोध्या में आज राम मंदिर और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हो गया है। जिसके बाद हर तरफ दिवाली जैसा महौल बना हुआ है। लोग अपने घरों राम ज्योति प्रज्वलित कर रहे हैं और फटाखे जलाकर आतिशबाजी कर रहे हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली पहुंचने के बाद अपने आधिकारिक आवास पर राम ज्योति जलाई है। जिसके तस्वीरें भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर की हैं। उन्होंने लोगों से भी अपने घरों में रामज्योति प्रज्वलित करने की अपील की है।

सतना टाइम्स डॉट इन

लोगों से की अपील

पीएम मोदी ने कहा, “अयोध्या धाम में आज राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं। इस पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों से मेरा आग्रह है कि रामज्योति प्रज्वलित कर अपने घरों में भी उनका स्वागत करें। जय सियाराम!”

राम लला की आरती उतार बांटा प्रसाद

इससे पहले अयोध्या में पीएम मोदी मुख्य जयमान बनकर राम लला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठा में शामिल हुए। अनुष्ठान खत्म होने के बाद उन्होंने प्रभु श्री राम की आरती उतारी और लोगों को प्रसाद बांटा। कार्यक्रम के संपन्न होने तुरंत बाद उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया।

अयोध्या में जलाए गए 10 लाख दीपक

बता दें कि प्रतिष्ठा समारोह के बाद अयोध्या 10 लाख दीयों की रोशनी से सज चुकी है। यह दृश्य मंत्रमुग्ध कर देना वाला है। पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर घरों, दुकानों, धार्मिक स्थलों और ऐतिहासिक स्थलों पर ‘राम ज्योति’ जलाई गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here