PM Modi-Rahul Gandhi : लोकसभा की कार्यवाही इन दोनों अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. ऐसे में सत्र के स्थगित होने के बाद अनौपचारिक चाय बैठक में पक्ष और विपक्ष एक साथ नजर आए. इस चाय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक दूसरे का अभिवादन किया और और एक दूसरे से नमस्ते भी किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने यूक्रेन युद्ध के बारे में पूंछा जिस पर उनका जवाब आया की भारत इस पर कड़ी नजर रख रहा है.
इस अनौपचारिक चाय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विपक्ष नेता राहुल गांधी,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, पीयूष गोयल और चिराग पासवान समेत अन्य सांसद मौजूद रहे. शुक्रवार 9 अगस्त को विपक्षी दालों की आलोचना करते हुए भाजपा सांसदों ने कहा की बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की स्थिति में उनकी चुप्पी दुर्भाग्यपूर्ण है.