Satna News :अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में प्रो.जोस टैक्सीएरा, पुर्तगाल और प्रोफेसर इमानुएल पापामाइकल, ग्रीस की उपस्थिति

Image Credit by social media

Satna News : एकेएस विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस के समापन समारोह का भव्य आयोजन हुआ। समारोह में प्रो. जोस टैक्सीएरा, पुर्तगाल और प्रो. इमानुएल पापामाइकल, ग्रीस की उपस्थिति रही उन्होंने कार्यक्रम की हर पल की गतिविधियों को सराहते हुए कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में हर गतिविधि विधिवत रूप से संचालित हुई इससे अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य में बायोटेक क्षेत्र में हो रहे कार्यों को लेकर नया नजरिया भी मिला।

Image credit by social media

बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च एक्सीलेंस अवॉर्ड फंक्शन में बायोटेक रिसर्च सोसायटी इंडिया और सोसाइटी ऑफ़ लाइफ साइंसेज इंडिया की तरफ से बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड से रिसर्चर को सम्मानित किया गया। जिसमें 25 देश से आए हुए रिसर्चस थे।


इसे भी पढ़े – MP की ये खास सीट जहा से मिलता हैं मंत्री बनने का मौका,जानिए कोंन सी है वो सीट!



इसे भी पढ़े – बहुचर्चित नागौद कांड में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शशांक सिंह को मिली राहत,कोर्ट ने मामले में किया बरी


बेस्ट ओरल प्रजेंटेशन अवार्ड विनर में विकास मौर्या ,बीएचयू वि.वि.,वाराणसी, ऊषा सभरवाल, पारुल वि.वि., वडोदरा मधुमिता प्रियदर्शनी,आईआईटी, बीएचयू, वाराणसी डॉ. नीरज घनवटे,संत गाडगे बाबा अमरावती यूनिवर्सिटी, आशीष वर्मा,आईएमएस, वाराणसी, बनारस हिंदू वि.वि, भावना पांडे, इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी वाराणसी,जनक सांवेरिया नानाजी देशमुख वेटरनरी साइंस यूनिवर्सिटी ,विरेंद्र कुमार,एकेएस,सतना ,विशाल शर्मा,नेशनल कॉशन यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ताइवान ,बेस्ट पेपर प्रेजेंटेशन अवार्ड,सौम्या शुक्ला, दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज, कानपुर,विवेक कुमार जायसवाल,आईआईटी,बीएचयू, वाराणसी,आशीष त्रिपाठी,डॉ. आबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडिकैप्ड, कानपुर,रिचा आर्य डीआरडीआई, डीआरडीओ, ग्वालियर ,सीईईएस अवार्ड, वंशिका गुप्ता डीआरडीओ ग्वालियर, पीयूष कांत राय,एकेएस, डॉ.एस. शांति कृति, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ तमिलनाडु,  स्वाति सिंह थापर यूनिवर्सिटी, सत्यनारायण, वेल्टेक रंगराजन कॉलेज, डॉ. आर. पी.एस.धाकरे मेमोरियल बेस्ट रिसर्चर अवार्ड,
भावना पांडे, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी को प्रदान किया गया।

Image Credit by social media

समारोह में विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रो. बी.ए.चोपडे, प्रो.अशोक पांडे,कॉन्फ्रेंस चेयर डॉ आर.एस. त्रिपाठी, डॉ. हर्षवर्धन,प्रो.जी.पी. रिछारिया,प्रो.शिवेश प्रताप सिंह, जनरल सेक्रेटरी एस.एल.एस,प्रो. कमलेश चौरे,कन्वीनर कॉन्फ्रेंस ने उद्बोधन दिया और कॉन्फ्रेंस की गतिविधियों के बारे में बताते हुए ऑर्गेनाइजिंग टीम को बधाई दी।अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के प्रायोजक डीबीटी, डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन इंडिया, एमपी काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी,भोपाल,नेशनल एकेडमी ऑफ़ साइंसेज इंडिया, भोपाल चैप्टर,सोसायटी ऑफ़ लाइफ साइंसेज इंडिया और सह प्रायोजक कलिंगा यूनिवर्सिटी नया रायपुर छत्तीसगढ़,अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट,सतना मध्य प्रदेश,इंडियन बैंक,इलाहाबाद बैंक,सतना, बिरला कॉरपोरेशन लिमि. सतना, प्रिज्म जॉनसन सीमेंट,सतना, इथनो मशरूम स्पान लैबोरेट्री, हिंदी सेंट्रल बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली रहे। शाम को उत्सव के माहौल में हुए इंद्रधनुषी रंगारंग कार्यक्रमों ने अतिथियों को खूब लुभाया उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी के गानों को खूब इंजॉय किया।


MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक


कार्यक्रम के अंत में सभी ने फिर से थर्ड इंटरनेशनल कांफ्रेंस के लिए एकेएस विश्वविद्यालय को शुभकामना दी और फिर आने का वादा करते हुए सभी अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here