रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र अंतर्गत एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो ।
रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र अंतर्गत वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है। वीडियो में चार से पांच की संख्या में बदमाश एक युवक को निर्वस्त्र कर जमकर मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस वीडियो के आधार पर लोगों की पहचान कर रही है।
वीडियो में चार से पांच की संख्या में युवक एक युवक के साथ मारपीट करने के दौरान गाली-गलौज भी करते देखे जा रहे हैं। युवक की बेदम पिटाई की जा रही है इस दौरान वह बार-बार माफी भी मांग रहा था, लेकिन वह इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं थे। इतना ही नहीं किसी व्यक्ति द्वारा वीडियो भी बनाया जा रहा है। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर रीवा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन का कहना है कि वीडियो वायरल होते ही संबंधित थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।