आर्थिक और सामाजिक बदलाव का बड़ा माध्यम बन रही प्रधानमंत्री आवास योजना : नरेंद्र मोदी

सतना।। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना देश में आर्थिक और सामाजिक बदलाव का बहुत बड़ा माध्यम बन रही है। दीपावली के अवसर पर हम जिंदगी में नयेपन की नई शुरुआत करते हैं। जिससे सुख और समृद्धि के नये द्वार खुलते हैं। मध्यप्रदेश के साढ़े 4 लाख से अधिक भाई-बहनोंके जीवन में धनतेरस के दिन नई शुरुआत हो रही है। अब गरीब परिवार भी अपने निजी पक्के आवास में दीपावली के दीपक जलायेंगे।

प्रधानमंत्री श्री मोदी धनतेरस के दिन सतना में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के अंतर्गत प्रदेश के साढ़े 4 लाख से अधिक नवनिर्मित आवासों के राज्य स्तरीय गृह प्रवेशम कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की। इस मौके पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, सतना सांसद गणेश सिंह, विधायक रामपुर बघेलान विक्रम सिंह, महापौर योगेश ताम्रकार, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह, जिलाध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी, पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी, सुरेन्द्र सिंह गहरवार, नगर निगम स्पीकर राजेश चतुर्वेदी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गगनेंद्र सिंह, सुधा सिंह, पूर्व महापौर ममता पांडेय, पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य लक्ष्मी यादव भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

यह भी पढ़े – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सतना हवाई पट्टी पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत,


प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि सतना जिले को देश और प्रदेश में चूना-पत्थर और सीमेंट के लिये जाना जाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना में सीमेंट और गृह निर्माण की सामग्री की मांग बढ़ती है और रोजगार के विपुल अवसर पर भी मिलते है। मध्यप्रदेश में आवास निर्माण के लिये लगभग 50 हजार से अधिक राज मिस्त्री प्रशिक्षित किये गये है। इनमें 10 हजार हमारी बहनें राजमिस्त्री के रुप में काम कर रही हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश में इन घरों के बनाने में 22 हजार करोड़ रुपये खर्च हुये हैं। यह राशि प्रदेश के अलग-अलग गांवों में पहुंची हैं।

यह भी पढ़े – ग्रामीण कारीगरों एवं स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित दीपक के विक्रय पर,नगरीय निकायों में नहीं लगेगा कोई शुल्क


 प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के लिये समर्पित है। सरकार का लक्ष्य नागरिकों की आकांक्षाओं को पूरा करने के साथ ही उनके पैसे की बचत करना भी है। गरीबों को बीमारी के रुप में अचानक आई विपत्ति के कारण कर्ज नहीं लेना पड़े, इसके लिये आयुष्मान भारत योजना शुरु की है। अब तक देश के लगभग 4 करोड़ से अधिक मरीज योजना के तहत मुफ्त इलाज ले चुके हैं। उनके करोड़ो रुपये की बचत भी हुई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की चर्चा करते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि यह योजना किसानों के लिये वरदान साबित हुई है। इस राशि से वह खेती-किसानी में जरुरत के समय खाद-बीज ले सकते हैं।

यह भी पढ़े – Satna : आरम्भ युवाओं की एक नई सोच समिति ने वस्त्र दान एवं सम्मान कार्यक्रम का किया आयोजन

  प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में अब तक 16 हजार करोड़ की राशि किसानों के खाते में जमा की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में देशभर की लाखों खाद-बीज की दुकानों को किसान केन्द्र के रुप में विकसित किया जा रहा है, ताकि किसानों को अपनी जरुरतों का सामान एक ही स्थान पर मिल सके। खाद आपूर्ति और यूरिया के लिये 2 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक सरकार खर्च कर रही है। खाद के छिड़काव हेतु ड्रोन पद्धति को बढ़ावा दिया जा रहा है।


प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि देश में अब हर खाद को अलग-अलग नाम नहीं देकर केवल भारत खाद के रुप में विकसित किया जा रहा है। जिसकी एक कीमत बोरी पर प्रिंट होगी और देशभर में किसानों को उसी रेट पर खाद मिलेगी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रदेशवासियों का आव्हान किया कि हम सब एकजुट होकर विकसित भारत के लिये प्रयासरत रहें। उन्होंने प्रदेश के साढ़े 4 लाख से अधिक हितग्राही परिवारों को नए पक्के मकान की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि दीपावली के दीपक अपने खुद के पक्के घर में जलाएं और आपका नया घर आपके जीवन में खुशियां और सुख समृद्धि पाएं।


इसके पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सतना में राज्य स्तरीय गृह प्रवेशम के कार्यक्रम में वर्चुअली रूप से शामिल होने पर शारदा प्रबंध समिति मैहर के वेद वेदांत विद्यालय के बटुक छात्रों द्वारा शंख ध्वनि और मंत्रोच्चार से प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर प्रदेश के साढ़े 4 लाख से अधिक हितग्राही परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के नवनिर्मित उनके आवासों में गृह प्रवेश कराया। गृह प्रवेशम के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उचेहरा विकासखंड के लालपुर की राधा कुशवाहा, आशा सिंह, गीताबाई साकेत एवं अन्य हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप घर की चाबी और श्रीफल तथा फलों की डलिया भेंटकर गृह प्रवेश कराया। सतना जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में अब तक 1 लाख 214 आवास पूर्ण किए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले की एक लाखवीं हितग्राही गीताबाई साकेत को प्रतीक स्वरुप घर की चाबी भेंट की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान को उनके  मुखाकृति उकेरे हुई ताम्र पट्टिका तथा लगभग 2 हजार हितग्राहियों द्वारा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लिखे गये धन्यवाद पत्र भी भेंट किए गए। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here