Maihar News :पार्सल के बहाने शराब की होम डिलीवरी का अनोखा तरीका देख हैरान रह गयी पुलिस, पार्सल बैग में छिपाई 54 लीटर शराब जब्त

पार्सल के बहाने शराब की होम डिलीवरी का अनोखा तरीका देख हैरान रह गयी पुलिस, पार्सल बैग में छिपाई 54 लीटर शराब जब्त

मैहर, मध्यप्रदेश(Maihar Madhyapradesh)।। मध्य प्रदेश के मैहर जिले से शराब तस्करी का एक नया कारनामा सामने आया है। यहां डिलेवरी बॉय (dilivery boy) अवैध शराब (wine) की तस्करी करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए हैं। मीसो कम्पनी(meso company) के कथित डिलेवरी बॉय को पकड़ कर पुलिस ने खुलासा किया। पूरा मामला अमरपाटन थाना (amarpatan police station) क्षेत्र का है। जहां दो युवकों के कब्जे से करीब 30 हजार रुपये कीमत की अवैध शराब बरामद की गई है।

पार्सल के बहाने शराब की होम डिलीवरी का अनोखा तरीका देख हैरान रह गयी पुलिस, पार्सल बैग में छिपाई 54 लीटर शराब जब्त

आरोपी की पहचान 18 वर्षीय सत्यम पटेल पिता राजेश पटेल निवासी कंचनपुर थाना नादान देहात और 18 वर्षीय आयुष स्वीपर पिता रविंद्र कुमार स्वीपर निवासी वार्ड नंबर 5 अमरपाटन जिला मैहर हैं।पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों युवक कथित मीसो कंपनी में डिलीवरी का काम करते थे।

पार्सल के बहाने शराब की होम डिलीवरी का अनोखा तरीका देख हैरान रह गयी पुलिस, पार्सल बैग में छिपाई 54 लीटर शराब जब्त

जिनका उपयोग कर तस्कर अनूप पटेल शराब इधर-उधर ले जाया करता था। बीते दिनों जानकारी मिली थी कि वह बाइक से अवैध शराब लेकर जाने वाला है। जिसके आधार पर पुलिस ने ग्राम बर्रेह रामपुर बघेलान(rampur baghelan) रोड पर नहर के पास वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान एक तस्कर भाग निकला जबकि उसके लिए काम करने वाले दोनों युवक शराब के साथ पकड़ लिए गए।

पार्सल के बहाने शराब की होम डिलीवरी का अनोखा तरीका देख हैरान रह गयी पुलिस, पार्सल बैग में छिपाई 54 लीटर शराब जब्त

अमरपाटन थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि कुछ युवक डिलेवरी बॉय वाले बैग के साथ शराब की तस्करी कर रहे हैं। इन्फॉर्मर की जानकारी के आधार पर पुलिस ने बर्रेह गांव के पास से एक मोटरसाइकिल को पकड़ा गया। इसमें दो युवक सवार थे। जिनके कब्जे से 54 लीटर अवैध शराब बरामद हुई है। आरोपियों पर अपराध क्रमांक 320/ 2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here