नकली सीमेंट कारोबार पर पुलिस का छापा, 200 बोरी नकली सीमेंट के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) ने शहर में दो अलग अलग जगह छापा मार कार्यवाही करते हुए नकली सीमेंट के कारोबार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक मकान और एक गोदाम पर छापा मारते हुए वहाँ से अल्ट्राटेक ब्रांड की नकली सीमेंट की बोरियां बरामद की। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

photo by google

दरअसल एसपी अमित सांघी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुरार थाना क्षेत्र के पद्मपुर खेरिया में स्थित पुराने क्रेशर के पास एक गोदाम में अलग-अलग कंपनियों की नकली सीमेंट बनाकर स्थानीय बाजार में सप्लाई की जा रही है। सूचना मिलते ही एसपी ने एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया को एक्शन के निर्देश दिये।

एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने सीएसपी मुरार/डीएसपी क्राइम ऋषिकेश मीणा और डीएसपी क्राइम रत्नेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताये स्थान पर क्राइम ब्रांच व मुरार थाने की पुलिस टीमों को भेजा। पद्मपुर खेरिया में स्थित पुराने क्रेशर के पास एक गोदाम में जब पुलिस पहुंची तो वहां पर चारों तरफ सीमेंन्ट की बोरियां रखी हुई थी और मजदूर अल्ट्राटेक सीमेंट की खाली बोरियों में खुली हुई सीमेंट भर रहे थे। पास ही में छानने के लिये छलना, फावड़ा तथा खाली व भरी हुई सीमेंट की बोरियां पड़ी थी।पुलिस टीम द्वारा मजदूरों से पूछने पर

यह भी पढ़े – Satna Times: पान की गोमती चलाने वाले की समझदारी से GRP ने 25400 के नकली जालशाजी का किया पर्दाफास

उन्होने बताया कि वह तो दिहाड़ी पर काम करने आते हैं, आप मैनेजर से बात कर लो। गोदाम में पुलिस टीम द्वारा मैनेजर की तलाश की गई तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम द्वारा भाग रहे व्यक्ति को पकड़ लिया और पूछने पर उसे अपने आप को सीमेंट गोदाम का मैनेजर बताया।पुलिस ने अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के प्रतिनिधि को मौके पर बुलाकर सीमेंट का भौतिक सत्यापन कराया तो उसने सीमेंट को नकली बताया।पुलिस टीम द्वारा एक और सूचना पर पद्मपुर खोरिया पुलिया के पास एक मकान में जाकर देखा तो वहां पर भी अल्ट्राटेक सीमेंट लिखी खाली बोरी रखी मिली, जिनमें मजदूर खुली हुई सीमेंट भर रहे थे। वहां मौजूद एक व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने अपने आप को मालिक बताया। पुलिस द्वारा दोनों स्थान से खुली सीमेंट भरने के औजार व खाली अल्ट्राटेक सीमेंट लिखी बोरियों को जब्त किया।दोनों स्थानों पर अल्ट्राटेक सीमेंट लिखी खाली बोरियों में खुली हुई सीमेंट भरी जा रही थी।

यह भी पढ़े – तमिलनाडु में RSS नेता के घर पेट्रोल बम फेंककर आरोपी हुआ फरार, एक ही दिन में दूसरी घटना

पुलिस ने 200 बोरी नकली सीमेंट की भरी बोरियां जब्त की। पकड़े गये दोनों लोगों से सीमेंट के संबंध में पूछने पर उन्होने बताया कि हम लोग ब्रॉडेड कंपनी के खाली बोरों में खुली हुई सीमेंट भरकर स्थानीय बाजार में सस्ते दामों पर खपाते हैं। पुलिस ने थाना मुरार में कंपनी के प्रतिनिधि की रिपोर्ट पर दो मालिको सहित छः लोगों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर नकली सीमेंट बेचने वाले दुकानदारों की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here