Satna News : कार से गांजे की तस्करी कर रहे दो आरोपीओ को 5 किलो गांजे के साथ पुलिस ने पकड़ा

सतना।।मामला है सतना जिले का जहाँ पुलिस अधीक्षक सतना श्री आशुतोष गुप्ता के आदेशानुसार थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करो के विरूद्ध लगातार सतत अभियान चलाकर कार्यवाही करने के तारतम्य में। विश्वसनीय सूत्रो के माध्यम से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी की सूचना पर दिनांक 04.02.2023 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना श्री सुरेन्द्र जैन एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) श्रीमती ख्याति मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना रामपुर बाघेलान द्वारा स.उ.नि. राजेन्द्र तिवारी चौकी प्रभारी मनकहरी के हमराह टीम गठित कर रेड कार्यवाही की गई।

रेड कार्यवाही के दौरान आरोपीगण योगेश दुबे उर्फ विवेक पिता रामबिहारी दुबे उम्र 28 वर्ष निवासी पैपखरा थाना चोरहटा जिला रीवा एवं धीरेन्द्र विश्वकर्मा पिता भगवानदीन विश्वकर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी सकरवट थाना चोरहटा जिला रीवा के अधिपत्य से एक सफेद रंग की बोरी में 05 किलो 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 85000/- रू एवं एक मारूति कम्पनी की इग्निस कार क्रं. MP17CD3054 कीमती 08 लाख रूपये की जब्त कर थाना रामपुर बाघेलान में अपराध क्रमांक 80 / 2023 धारा 8B,20 NDPS Act का कायम किया जाकर आरोपी गणों को न्यायालय पेश किया गया है ।

आरोपीगण का नाम पताः- (1) योगेश दुबे उर्फ विवेक पिता रामबिहारी दुबे उम्र 28 वर्ष निवासी पैपखरा थाना चोरहटा जिला रीवा (म.प्र.)

(2) धीरेन्द्र विश्वकर्मा पिता भगवानदीन विश्वकर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी सकरवट थाना चोरहटा जिला रीवा (म.प्र.)

जब्त सामग्री – 05 किलो 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 85000/- रू एवं एक मारूति कम्पनी की इग्निस कार क्रं. MP17CD3054 कीमती 08 लाख रूपये कुल जुमला कीमती 885000/- रूपये

सराहनीय भूमिका:- सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरी. संदीप चतुर्वेदी थाना प्रभारी रामपुर बाघेलान, उपनिरी. जीतेन्द्र आर्यन कार्यबाहक प्रभार थाना रामपुर बाघेलान, सउनि.राजेन्द्र तिवारी चौकी प्रभारी मनकहरी, सायबर सेल से सउनि. दीपेश पटेल, प्र.आर. विपिन शर्मा, प्र.आर. रवींद्र दोहरे, प्र.आर. बृजेश सिंह परिहार, आर. अनूप मिश्रा,आर. प्रवीण तिवारी, आर. विश्वदीप तिवारी, आर. निलेश यादव, आर. वेदप्रकाश यादव सै. इंद्रपाल द्विवेदी आदि सराहनीय भूमिका रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here