सतना(SATNA)।। मामला है सतना जिले का जहां दिनांक 18.01.2023 को सूचनाकर्ता रेखा वंशकार पति अनिल वंशकार उम्र 35 वर्ष निवासी जवाहर नगर गली 9 बार्ड क्रमांक 32 थाना सिटी कोतवाली सतना ने सूचना दी कि मेरी लड़की खुशी वंशकार उम्र 17 वर्ष की कक्षा 11 वी व्यंकट स्कूल क्रमांक 1 मे पढती थी एवं जवाहर नगर गली नंबर 9 मे सत्य साई स्कूल मे कोचिंग पढती थी । दिनांक 18/01/23 को दोपहर मे आंगन मे कपडे धो रही थी लड़की घर मे अकेली थी ।
दोपहर करीब 03.00 बजे कपडे धो कर खुशी के कमरे मे गयी तो देखी कि लड़की खुशी वंशकार फांसी के फंदे मे लटक रही थी, तो हल्ला गुहार की तब मेरी ननद अनीता बंसकार , पूजा वंशकार एवं कई लोग आ गए व लडकी को फांसी के फंदा से उतार कर जिला अस्पताल सतना ले गए। डाक्टर को दिखाए जो डाक्टर द्वारा मृत्यु हो जाना बताए है । पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच के दौरान दिनांक 18/01/23 को जिला अस्पताल सतना में मृतिका खुशी बंशकार पिता अनिल बंशकार उम्र 17 वर्ष निवासी जवाहर नगर गली न.9 थाना सिटी कोतवाली सतना के शव की नक्शा पंचायतनामा कार्यवाही कर मृतिका के शव का पीएम जिला अस्पताल सतना में कराया गया।
यह भी पढ़े – कौन होगा शिवसेना का अगला अध्यक्ष, क्या जाएगी उद्धव ठाकरे की कुर्सी?
साक्षी मृतिका की मां श्रीमति रेखा बंशकार, मृतिका के पिता अनिल बंशकार, एवं साक्षियों के कथन लिये गये। मृतिका खुशी वंशकार की पीएम रिपोर्ट जिला अस्पताल सतना से प्राप्त हुई, पीएमकर्ता डाक्टर व्दारा मृतिका की मौत फांसी लगाने से होना लेख किया गया है । संपूर्ण जांच से पाया गया कि मृतिका खुशी वंशकार जो कक्षा 11 में व्यंकट क्रमांक 1 में पढ़ती थी नाबालिक बच्ची थी।
रोजना सुबह 07.30 बजे सत्य सांई स्कूल कोचिंग को जाती थी कई माह से मोहल्ले का नितेश बैन उर्फ शनि रास्ते में व कोचिंग के पास पीछा कर मिलता था छेडछाड़ करता था उल्टी सीधी बाते करता था कमेन्ट करता था दिनांक 17/01/23 को भी सत्य साईं स्कूल कोचिंग के सामने मृतिका खुशी से मिला था व उल्टी सीधी बाते किया था जो आकर अपनी मां से बताई थी जिसकी प्रताडना से मृतिका खुशी मानसिक रुप से परेशान होकर दिनांक 18/01/23 को अपने मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
यह भी पढ़े – Satna News : सीएम हेल्पलाइन में एक बार फिर सतना पुलिस प्रथम स्थान पर
जो प्रथम दृष्टया अपराध धारा 305,354डी ताहि, 11/12 पाक्सो एक्ट का अपराध आरोपी नितेश बैन उर्फ शनि के व्दारा घटित करना पाये जाने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के पुलिस द्वारा तत्काल मुखबिर मामूर कर आरोपी की पता तलाश के हर संभव प्रयास किया गया । इसी दौरान दिनांक 21.01.2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अपने घर ठंड के कपडे लेने के लिए आया है जो कहीं बाहर भागने के फिराक मे है । पुलिस द्वारा तत्काल बिना समय गंवाए घेराबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया है ।