Holi पर्व के मद्देनजर मझगवां थाने में संपन्न हुई शांति समिति की बैठक

मझगंवा(सतना)।।आगामी रंगो के पर्व होली को प्रेम पूर्वक मनाने व शांति व्यवस्था के बनाएं रखने हेतु सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सतना धर्मवीर सिंह यादव जी के निर्देशन पर आज मझगवां थाना प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पटेल जी द्वारा थाना प्रांगण में बुलाई गई बैठक में क्षेत्रीय समाज सेवियों,जनप्रतिनिधियों, व्यपारियो व प्रतिष्ठित जनो की बैठक को सम्बोधित करते हुए

मझगवां तहसीलदार नितिन कुमार जी द्वारा सभी से खुशियों व रंगो के इस महापर्व में अपने-अपने क्षेत्रों में नजर रखने व शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की करी अपील, तो वही थाना प्रभारी द्वारा बैठक के माध्यम से त्यौहार के दिन शराब पीकर वाहन न चलाने की अपील की गई है तो वही ऐसा करते पाए जाने वालो पर कार्यवाही की बात कही गई है !

Exit mobile version