ध्यान दे..धान किसान : फसल बेचने जाए तो ये जरुरी दस्तावेज लेकर जाए

सतना।।जिले के समस्त किसानों से अपील की गई है कृषि उपज मंडियों में उपज विक्रय के लिये लाते समय आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, किसान पंजीयन, समग्र आईडी एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज साथ में लायें, ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके। किसान का नाम, मोबाईल नम्बर समग्र आईडी या आधार नम्बर, किसान पंजीयन कोड दर्ज करने पर किसान द्वारा मण्डी में विकय की गई मात्रा की जानकारी देखी जा सकेगी।

उसका प्रिन्ट निकाल कर केन्द्र पर नियोजित नोडल अधिकारी द्वारा परीक्षण कर केन्द्र प्रभारी को दी जायेगी। तद्नुसार किसान की पात्रता की शेष मात्रा का गेहूँ की नियमानुसार खरीदी की जायेगी। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा किसानो के पंजीयन का दुरुपयोग रोकने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़े – Satna News : राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने पटवारियों को दिये टास्क,कहा प्रत्येक पटवारी हल्के में 20 नामांतरण और बटवारे के प्रकरण निराकृत करें

अब उपार्जन मण्डी मिलान प्रणाली अंतर्गत मण्डी में की गई एन्ट्री की जानकारी जिले के समस्त निर्धारित केन्द्रों पर उपार्जन मण्डी मिलान प्रणाली समिति के विकल्प पर रियलटाईम किसानवार जानकारी प्रदर्शित होगी।

Exit mobile version