Satna News :एकेएस कृषि संकाय के सस्य विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक संजय लिल्हारे व डॉ. डी.पी.चतुर्वेदी ने स्वचालित ओस सिंचाई प्रणाली उपकरण डिजाइन का पेटेंट प्रकाशित करने में सफलता पाई हैI इस उपकरण का उपयोग यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि पानी सीधे पौधों की जड़ों तक पहुंचे, जिससे वाष्पीकरण, अपवाह और अति छिड़काव न्यूनतम हो जायेगा I कृषि सिंचाई के क्षेत्र मे इसका महत्त्वपूर्ण योगदान होगा।
यह माडल किसान भाइयों के लिए सिंचाई में सुगमता पर आधारित है। पेटेंट प्रकाशन पर विश्वविद्यालय प्रबंधन के साथ विभाग अधिष्ठाता प्रो.एस.एस.तोमर, प्रो.टी.सिंह, प्रो.वी डी.द्विवेदी व कृषि संकाय के उनके सहकर्मियों ने सहर्ष बधाई दी तथा दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।