Parliament News Today: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आज जवाब देंगे पीएम मोदी, राहुल गांधी के आरोपों पर भी प्रतिक्रिया संभव

Parliament News Today: अडाणी मुद्दे पर संसद में हंगामा जारी है। राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलने के दौरान भी इस मुद्दे को उठाया और मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में जवाब देंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी, राहुल गांधी के आरोपों पर भी जवाब दे सकते हैं। पढ़िए लाइव अपडेट

Parliament News Today: Lok Sabha Highlights इससे पहले 3 दिनों के गतिरोध के बाद मंगलवार को सदन में चर्चा तो शुरू हुई, लेकिन राष्ट्रपति अभिभाषण के बजाय कांग्रेस और भाजपा के बीच अदाणी को लेकर रार छिड़ गई। दोनों ने एक-दूसरे पर तीखे आरोप लगाए।लोकसभा में कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने मोर्चा संभाला। उन्होंने कहा, 2014 में दुनिया के अमीरों की सूची में 609 वें नंबर पर रहे अदाणी के आठ साल में ही दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन जाने के पीछे का जादू सरकार का हाथ है।

राहुल गांधी ने तंज किया कि ऑक्सफोर्ड जैसे संस्थानों को राजनीतिक रिश्ते के जरिये कारोबार को छलांग देने के माडल का अध्ययन करना चाहिए।

स्मृति ईरानी ने दिया राहुल गांधी को जवाब

भाजपा की ओर से स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी में मेडिकल कॉलेज के नाम पर ली गई जमीन पर परिवार ने गेस्ट हाउस बना लिया। तो निशिकांत दुबे ने कहा कि अदाणी, माल्या, चोकसी सब कांग्रेस की देन हैं।

राज्यसभा में भी विपक्षी दलों ने यह मुद्दा उठाया और जानना चाहा कि सरकार संयुक्त संसदीय समिति से मामले की जांच कराने के लिए तैयार क्यों नहीं हो रही है? हिडनबर्ग रिपोर्ट के बाद से विपक्ष अदाणी के बहाने सरकार को घेरने की कवायद में जुटा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here