Parineeti-Raghav Wedding :परिणीति चोपड़ा जल्द ही आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा संग जिंदगी का नया अध्याय शुरू करने जा रही हैं। इन दिनों बी-टाउन से लेकर राजनीतिक गलियारों तक इनकी शादी के चर्चे हैं। प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। दोनों के आशियाने सज गए हैं और परिणीति के हाथों पर राघव के नाम की मेहंदी भी सज गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोस्तों और मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। मगर, परी की मिमी दीदी आखिर कब आएंगी? आइए जानते हैं।
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढ़ा की शादी को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। यूं तो शादी की तमाम तैयारियों को बहुत निजी रखा जा रहा है। लेकिन, हर कोई यह जानना चाह रहा है कि इस शाही शादी में प्रियंका चोपड़ा कब पहुचेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका 23 सितंबर को भारत आएंगी और शादी के जश्न में हिस्सा लेने के लिए सीधे उदयपुर के लिए रवाना होंगी। बता दें कि इससे पहले प्रियंका चोपड़ा परिणीति और राघव की दिल्ली में हुई सगाई में भी शामिल हुई थीं।
https://www.instagram.com/reel/CwE2KD1JJ0m/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि निक जोनस अपनी साली साहिबा की शादी में शामिल होने के लिए अपने शेड्यूल में बदलाव करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वर्क कमिटमेंट की वजह से ऐसा भी हो सकता है कि वह शादी में न आ पाएं। रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जा रहा है कि प्रियंका बिल्कुल ऐन मौके पर शादी में पहुंचेंगी, लेकिन लेकिन वह दूर रहते हुए भी अपनी बहन की शादी की सभी तैयारियों से जुड़ी हुई है।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक
सिर्फ प्रियंका चोपड़ा ही नहीं, बल्कि मालती भी अपनी मौसी की शादी में शामिल होने आ रही हैं। बता दें कि परी-राघव 24 सितंबर को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इनकी शादी लीला होटल में होगी। शादी पंजाबी रीति-रिवाज से होगी। पकवानों की बात करें तो कपल की शादी में मेहमानों को पूरी तरह से पंजाबी स्वाद चखने को मिलेगा।