हैंडसेट निर्माता कंपनी वनप्लस आज ग्राहकों के लिए OnePlus Open Foldable Phone को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है. ये अपकमिंग मॉडल कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन है, इस डिवाइस के लिए वनप्लस की ऑफिशियल साइट के अलावा Amazon पर भी अलग से माइक्रोसाइट तैयार की गई है जिससे एक बात साफ है कि लॉन्च के बाद इस वनप्लस स्मार्टफोन को अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
वनप्लस की आधिकारिक साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस फोल्डेबल फोन को 19 अक्टूबर यानी आज शाम 7:30 बजे ग्राहकों के लिए उतारा जाएगा. आप लोगों की सुविधा के लिए हमने खबर के अंत में लाइव स्ट्रीमिंग का लिंक दिया है, इसका मतलब इवेंट शुरू होने के बाद आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं. आप नीचे दिए गए लिंक में दिख रहे प्ले बटन पर क्लिक कर इवेंट को यहीं से सीधे लाइव देख पाएंगे.
OnePlus Open Specifications: जानिए फीचर्स (लीक)
लीक्स के अनुसार, वनप्लस ओपन में 6.3 इंच की 2K एमोलेड कवर डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 2800 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आ सकती है. कैमरा सेटअप की बात करें तो हाल ही में लीक से मिली जानकारी के मुताबिक, फोन में तीन रियर कैमरे होंगे, 48 मेगापिक्सल Sony LYTIA-T808 सेंसर दिया जाएगा.
साथ ही 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया जा सकता है.सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल (इनर) और 32 मेगापिक्सल (आउटर) का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है.
OnePlus Open Price in India : कितनी है कीमत?
कुछ दिनों पहले टिप्स्टर अभिषेक यादव ने X (ट्विटर) पर पोस्ट कर इस अपकमिंग मॉडल की कीमत से जुड़ी जानकारी दी थी, लीक हुए कीमत के मुताबिक इस डिवाइस की कीमत 1 लाख 39 हजार 999 रुपये हो सकती है.
OnePlus Open Foldable Indian price ✨
Expected ₹1,39,999
1st sale date – 27 October, 2023.Specifications
📱 7.8" 2K Inner AMOLED display
120Hz
📱 6.31" outer AMOLED
120Hz refresh rate
🍭 Android 13
🔳 Snapdragon 8 Gen 2 – 3.36GHz
LPDDR5x RAM & UFS 4.0 storage
🔋 4800mAh… pic.twitter.com/8f1LYZIPeQ— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) October 13, 2023
यही नहीं, पहली सेल को लेकर संकेत दिया गया था कि फोन की बिक्री 27 अक्टूबर से शुरू हो सकती है. ये कीमत फिलहाल लीक पर आधारित है लेकिन ऑफिशियल कीमत से आज शाम इवेंट के दौरान पर्दा उठ जाएगा.