NMMS EXAM : राष्ट्रीय मीन्स कम छात्रवृति चयन परीक्षा 20 मार्च को होगी आयोजित

सतना ।।राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार सत्र 2021-22 में शासकीय माध्यमिक शाला कक्षा 8वीं में अध्ययनरत पात्र छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा 2022 के लिये किये गये आवेदन की परीक्षा 20 मार्च 2022 को आयोजित की जायेगी।

जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र ने बताया कि यह परीक्षा जिले के प्रत्येक विकासखंड में प्रातः 10ः45 से दोपहर 2ः15 बजे तक होगी। सभी परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र एमपी ऑनलाईन पोर्टल पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं। सभी परीक्षार्थी परीक्षा समय से आधे घंटे पूर्व अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे।

Exit mobile version