MP : अब लाड़ली लक्ष्मी वाटिका के नाम से जाना जायेगा स्मार्ट सिटी सतना का ये नवनिर्मित पार्क

सतना ।।मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर सप्ताह भर चलने वाली विभिन्न गतिविधियों में 2 नवंबर प्रदेश की लाडली लक्ष्मी बेटियों के नाम उत्सव के रूप में मनाया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार सभी जिला मुख्यालयों पर एक मार्ग का नामकरण लाडली लक्ष्मी पथ और एक पार्क का नामकरण लाडली लक्ष्मी वाटिका के रूप में किया गया।

सतना में शासकीय स्वशासी महाविद्यालय गहरा नाला के समीप स्मार्ट सिटी परियोजना द्वारा साढ़े 6 एकड़ में आकर्षक रूप से सुसज्जित नवनिर्मित पार्क का नामकरण और लोकार्पण लाडली लक्ष्मी वाटिका के रूप में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद गणेश सिंह, महापौर योगेश ताम्रकार, कलेक्टर अनुराग वर्मा, अपर कलेक्टर संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह परिहार की उपस्थिति में लाडली लक्ष्मी बेटियां अंजली, प्रिया और गीतांजलि के हाथों फीता काटकर एवं शिलापट्टिका अनावरण कर लोकार्पण संपन्न हुआ।

सांसद श्री सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश के लिए आज गौरव का दिन है। जब मध्यप्रदेश राज्य में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा शुरू की गई लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश में 43 लाख बेटियां लाडली लक्ष्मी बनी हैं। सतना जिले में भी 1 लाख 28 हजार लाडली बेटियां हैं। सांसद श्री सिंह ने कार्यक्रम में लाडली लक्ष्मी वाटिका के संचालन की देखरेख के लिए स्वशासी महाविद्यालय सतना की एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर क्रांति मिश्रा को जिम्मेदारी सौंपी।

यह भी पढ़े – MP : चर्चा में मंत्री जी का जेल और अस्पताल का दौरा, जानिए क्या है पूरा मामला

महापौर योगेश ताम्रकार ने बताया कि लाडली लक्ष्मी वाटिका के लोकार्पण के क्रम में सतना जिले का स्मार्ट सिटी द्वारा नवनिर्मित साढ़े 6 एकड़ का सुसज्जित पार्क सभी जिलों की तुलना में सबसे बड़ा, सुव्यवस्थित और आकर्षक पार्क लाडली लक्ष्मी बेटियों के नाम पर किया गया है। इस मौके पर सांसद, महापौर एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने लाडली लक्ष्मी वाटिका का भ्रमण किया और वाटिका में पौधे भी लगाए। इस अवसर पर प्राचार्य शासकीय स्वशासी महाविद्यालय डॉ आरएस गुप्ता, उपायुक्त भूपेंद्र देव परमार, पार्षद उषा कुशवाहा, सुनीता कुशवाहा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here