नई दिल्ली: सहारा (Sahara) के करोड़ों निवेशकों का लंबा इतंजार खत्म होने जा रहा है। सालों से सहारा के स्कीम्स (Sahara India) में फंसा उनका पैसा जल्द मिल जाएगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए केंद्रीय पंजीयक-सहारा रिफंड पोर्टल ( CRCS-Sahara Refund Portal) लॉन्च कर दिया है। इस पोर्टल की मदद से आप घर बैठे सहारा में फंसा अपना पैसा निकाल सकेंगे। पोर्टल पर जाकर आपको बस आवेदन करना होगा। 45 दिन के बाद आपके बैंक खाते में रिफंड का पूरा पैसा आ जाएगा। इस पूरे प्रोसेस में आपको कोई शुल्क या चार्ज नहीं देना होगा। हम आपको सहारा रिफंड पोर्टल से आवेदन की पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं।(MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक)
किन्हें मिलेगा रिफंड का पैसा
सहारा समूह के वे निवेशक जिन्होंने सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में निवेश किया है। वो इस पोर्टल के जरिए आवेदन कर अपना पैसा वापस पा सकते हैं।
कहां करना होगा आवेदन
- स्टेप 1
- आपको केंद्रीय पंजीयक-सहारा रिफंड पोर्टल (https://mocrefund.crcs.gov.in/Faq) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- जमाकर्ता पंजीकरण विक्लप पर क्लिक कर अपने आधार का अंतिम 4 अंक और आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- कैप्चा भरने के बाद OTP सब्मिट करें।
- नियम और शर्तों पर सहमति देने के बाद क्लिक करें। ऐसा करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
- स्टेप दो में व्यक्तिगत विवरण देना है। आपको आधार नंबर और OTP के साथ सबसे पहले लॉगइन करना होगा।
- OTP दर्ज कर लॉगइन करें।
- इसके बाद नाम, बर्थडे, पिता/पति का नाम भरें।
- ईमेल दर्ज करने के बाद क्लिक कर अगला बटन दबाएं
स्टेप तीन में प्रमाणपत्र सब्मिट करते हुए निवेश की पूरी डिटेल देनी होगी। इसमें सहारा की सोसाइटी, सदस्या संख्या, खाता संख्या, पासबुक या प्रमाणपत्र, खाता खोलने की तारीख, जमा रकम आदि की पूरी डिटेल देनी होगी। इसके बाद आपको जमाप्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।
'सहारा रिफंड पोर्टल' पर जमाकर्ताओं के रजिस्ट्रेशन और दस्तावेजों के सत्यापन के बाद राशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांस्फर कर दी जाएगी। pic.twitter.com/kIqMjjbhK5
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) July 18, 2023
इसके बाद अगला बटन दबाएं।इस स्टेप में प्रपत्र जेनरेट करना होगा। आपके पास दावा आवेदन प्रपत्र होगा, जिसे आपको डाउनलोड करना है। फॉर्म भरने , फोटो चिपकाने के बाद फोटो और फॉर्म के आखिरी में अपना साइन करें।
इस स्टेप में आपको दस्तावेज अपलोड करना होगा। पूरी तरह से भरे फॉर्म के साथ-साथ पैन नंबर भरें। पैन कार्ड की कॉपी अपलोड करें। पूरी प्रक्रिया करने के बाज आपको पावती और रसीद मिल जाएगी। इसे डाुलोड कर अपने पास रिकॉर्ड के लिए संभाल कर रख लें। अगर आपने सहारा के कई स्कीम में पैसा लगा रखा है तो भी आपको एक ही फॉर्म में सभी खाते की जानकारी देनी होगी। आपको सभी खाते का मूल प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा। जमाकर्ता द्वारा दी गई सभी जानकारियों की जांच की जाएगी।
(MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक )
सहारा सोसायटी के दावे को सत्यापित करने में 30 दिन का वक्त लगेगा। सहारा सोसायटी द्वारा सत्यापन के बाद निवेशकों के दावे पर अगले 15 दिन में कार्रवाई होगी। निवेशकों को SMS या ईमेल के जरिए जानकारी दी जाएगी। 45 दिनों के बाद जमाकर्ताओं के आधार से लिंक बैंक अकाउंट में पैसे जमा कर दिए जाएंगे।