चित्रकूट,।।परमहंस संत रणछोड़दास जी महाराज के द्वारा स्थापित सन्त सेवा के लिए विख्यात चित्रकूट के जानकीकुंड में स्थित रघुवीर मन्दिर आश्रम बड़ी गुफा में दिनाँक 1 अप्रैल सायँ 5 बजे नवदिवसीय रामनवमी उत्सव की कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गई। यात्रा में देश के कोने-कोने से आये सैंकड़ों गुरु भाई बहन, गुरुकुल विद्यार्थी, चिकित्सक एवं सदगुरु कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में अयोध्या धाम से पधारे कथा व्यास प्रभंजनानन्द शरण का पूजन एवं स्वागत ट्रस्टी डॉ बीके जैन ने किया। कलश यात्रा हाथी, घोड़े, गाजे बाजे व वेदमंत्रोच्चार एवं 500 से अधिक गुरुकुल के विद्यार्थी द्वारा शंखनाद करते हुए निकाली गयी। साथ ही मानस की पोथी और मांगलिक कलश के साथ अनेकों महिलाएं केसरिया वस्त्रों में साथ चल रहीं थी। व्यास जी ने कहा कि यह मेरा परम सौभाग्य है कि ऐसी सेवा भावी संस्था के कार्यकर्ताओं और गुरुभक्तों को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की पावन कथा श्रवण कराने का मुझे अवसर मिला। नवदिवासीय उत्सव में प्रतिदिन प्रातः मानस जी का
नवान्हपारायण आचार्य सुरेन्द्र तिवारी के मधुर स्वर में गान होगा, तदुपरांत गुरु पादुका पूजन, रुद्राभिषेक होगा तथा संगीतमय रामकथा पूज्य महाराज जी के श्रीमुख से अपरान्ह 3.30 बजे से रघुवीर मन्दिर प्रांगण में होगी यह कार्यक्रम रामनवमी तक धूमधाम से मनाया जाएगा। ट्रस्टी डॉ बीके जैन ने सभी नगरवासियों एवं पधारे हुए अतिथियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं अधिक से अधिक संख्या में पधारकर भगवान की कथा श्रवण करने हेतु अनुरोध किया है।