मई के महीने में इस बार भीषण गर्मी पड़ रही है। सुबह के 9-10 बजे से ही मानो आसमान से आग बरसने लगती है। हालांकि गर्मी अभी और तेवर दिखाएगी। 25 मई से नवतपा शुरू हो रहा है। नवतपा यानि ये 9 दिन सबसे ज्यादा तपते हैं। इन 9 दिनों में लू और गर्मी अपने चरम पर होती है।
नवतपा जिसे कुछ लोग नौतपा भी कहते हैं, ज्येष्ठ महीने के शुरू के 9 दिनों को कहा जाता है। इस वक्त सूर्य रोहिणी नक्षत्र में गोचर करता है। ये नौ दिन साल के सबसे गर्म दिन होते हैं। ऐसे में आपको खास सावधानी बरतने की जरूरत है।
25 मई से 3 जून तक तापमान आसमान छूएगा। बात करें नोएडा की तो आने वाले 9 दिनों में तापमान 47 डिग्री तक पहुंच सकता है। भीषण गर्मी को देखते हुए अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। अगर आप अपने परिवार को सेहतमंद रहना चाहते हैं तो इन बातों का खास ख्याल रखें।