Narsinghpur News :पुलिस लर्निंग सेंटर का कलेक्टर एवं एसपी ने फीता काटकर किया शुभारंभ

Image credit by social media

नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश।। कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित पुलिस लर्निंग सेंटर का फ़ीता काटकर शुभारंभ किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा की गई यह पहल सराहनीय हैं। पुलिस कर्मियों के बच्चों का रुझान पढ़ाई के प्रति बना रहे इसके लिए यह लर्निंग सेंटर प्रारंभ किया जा रहा है।

Image credit by social media

यह अत्याधुनिक तरीक़े से तैयार किया गया है, जिसमें हरेक आयु वर्ग के बच्चों युवाओ के लिए अध्ययन सामग्री रखी हुई है, कम्प्यूटर सिस्टम, बैठक व्यवस्था है। यहाँ की लाइब्रेरी अपने आप में उन्नत रूप में तैयार की गई है। ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से अब शिक्षा के नये द्वार खुले हैं। अब नरसिंहपुर ज़िले के बच्चे भी महानगरों में पढ़ने वाले बच्चों से प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस लर्निंग सेंटर का उपयोग बच्चे करियर गाइडेंस के रूप में करें।

इसे भी पढ़े – Lokayukt Raid :घूसखोर सरपंच 50 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त के चढ़ा हत्थे

पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने बताया कि यह लर्निंग सेंटर पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना की पहल एवं एडीजीपी जबलपुर श्री उमेश जोगा की सोच का परिणाम है। इसका उद्देश्य पुलिस विभाग के कर्मचारियों के बच्चों के कौशल एवं व्यक्तित्व विकास हेतु पुलिस लाईन नरसिंहपुर परिसर में ही अध्ययन एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु उचित वातावरण निर्माण करना है। इसके माध्यम से बच्चे अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे। बच्चों की पढ़ाई के अनुरूप सभी आवश्यक पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं।

Image credit by social media

उक्त लर्निंग सेंटर में बच्चों के अध्ययन के लिए कम्प्यूटर के वैसिक फंक्शन एमएस वर्ड, एक्सेल, पॉवर प्वाइंट, हिंदी एवं इंग्लिश टायपिंग सीखने के लिए कम्प्यूटर की भी व्यवस्था की गई है। समसामयिकी के लिए राष्ट्रीय स्तर के न्यूज पेपर एवं मासिक पत्रिकायें भी उपलब्ध कराई जायेगी। सप्ताह में एक दिन बच्चों को कैरियर गाइडेंस के लिए मोटीवेशन लैक्चर एवं विषय- विशेष पर भी विशेषज्ञ व्याख्याताओं के द्वारा स्मार्ट टीव्ही के माध्यम से आयोजित कराये जायेंगे।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

कार्यक्रम के पश्चात अधिकारियों द्वारा परिसर में पौधरोपण भी किया गया। लर्निंग सेंटर के शुभारंभ के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नागेन्द्र पटेरिया, एसडीओपी मोनिका शुक्ला, श्रीमती लवली सोनी सहित अन्य थाना प्रभारी मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here