मुंबई की फिजिशियन डा श्वेता चिंदारकर जानकीकुण्ड चिकित्सालय में देंगे निरंतर अपनी सेवाएं

P

सतना,मध्यप्रदेश।। परम पूज्य संत रणछोड़ दास जी महाराज द्वारा स्थापित श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट के अंतर्गत संचालित जानकीकुण्ड चिकित्सालय में अब मुंबई की जनरल फिजियाशन डॉक्टर श्वेता चिंदारकर माह जनवरी से देंगे अपनी निरंतर सेवाएं।

Image credit by social Media

श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं डायरेक्टर डॉक्टर बी के जैन ने जानकारी देते हुए बताया की चित्रकूट क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में चिकित्सा का काफी अभाव है लोगो को जनरल मेडीशिन संबंधी बीमारियों के लिए अपने लिए और अपने रोगियों के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और यहाँ अच्छे फिजियशन की कमी होने के कारण बाहर ले जाना पड़ता था और बाहर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

 

जिसको देखते हुए श्री सदगुरू से संघ ट्रस्ट बोर्ड ने ये फैसला लिया कि यहां के क्षेत्र वासियों आम जनमानस को चिकित्सा के लिए कौन कौन सी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं जिससे यहां के लोगो बाहर न जाना पड़े इसी को देखते हुए जनरल फिजिशियन की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई।आपको बता दे कि डॉ. श्वेता एम बी बी एस और एम डी हैं । इनके निरंतर सेवाएं देने से चित्रकूट क्षेत्र के लोगो को काफी लाभ होगा और यहां के लोगो को फिजिशियन को दिखाने के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा। जानकीकुंड चिकित्सालय में मुंबई की अच्छी फिजिशियन के आ जाने से चित्रकूट क्षेत्र वासियों में काफी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here