MPWeather News: मध्य प्रदेश में बदला मौसम, पारा 12.8 डिग्री पर पहुंचा

MPWeather News: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है. राज्य में दिन में धूप और रात में गुलाबी ठंड पड़ रही है। इस बदले हुए मौसम के बीच पचमढ़ी में बीती रात सबसे ठंडी रात रही और पारा 12.8 दर्ज किया गया.

Image credit by social media

फिलहाल सर्दी का असर ज्यादा नहीं है
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. हिमाचल प्रदेश के ऊपर भी एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, जिसके कारण फिलहाल राज्य में सर्दी का असर तेज नहीं हो रहा है.

हल्की सर्दी जारी रहेगी

वहीं, हवाओं की दिशा बदलने से रात के तापमान में गिरावट हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अक्टूबर महीने में हल्की सर्दी जारी रहेगी. वहीं, नवंबर माह से कड़ाके की ठंड अपना असर दिखाएगी।मौसम विभाग के मुताबिक, सर्दी इस समय जंगली और पहाड़ी इलाकों में अपना असर दिखा रही है। वहीं, प्रदेश के पचमढ़ी, रीवा, उमरिया, मलांजखंड और मंडला में रात का तापमान गिर रहा है।

इसे भी पढ़े – MP Election 2023: निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर, आमला से कांग्रेस बदल सकती है उम्मीदवार 

भोपाल में दिन में धूप, रात में ठंड

राजधानी भोपाल के मौसम में भी बदलाव हुआ है, यहां दिन में धूप अपना असर दिखा रही है, वहीं रात में हल्की ठंड है। सोमवार को अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में पारे में और गिरावट होने की संभावना है.

Exit mobile version