चित्रकूट।।सदगुरु शिक्षा समिति जानकीकुण्ड के तत्त्वावधान में परम पूज्य गुरुदेव श्री रणछोड़दास जी महाराज की पावन प्रेरणा से संचालित चित्रकूट अंचल के अग्रणी शैक्षणिक संस्थान विद्याधाम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों का शैक्षणिक सत्र 2021-22 की कक्षा 10वीं एवं 12वीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा | माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा 29 अप्रैल को, जैसे ही अपरान्ह 01:00 बजे बोर्ड परीक्षा परिणामों की घोषणा हुई वैसे ही विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों के चेहरों पर प्रसन्नता की लहर दौड़ गयी | इस वर्ष विद्यालय की ओर से हायर सेकेण्डरी (12वीं) की परीक्षा में कुल
98 छात्र सम्मिलित हुए थे जिनमें से छात्र 85 प्रथम श्रेणी,08 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए | कक्षा में कुमारी श्रद्धा गुप्ता पुत्री श्री राजकुमार गुप्ता 93.4% अंकों के साथ प्रथम, कु.अंजू विश्वकर्मा पुत्री श्री जयकरण विश्वकर्मा 90.4% अंकों के साथ द्वितीय, प्रियंका देवी पटेल पुत्री श्री अनूप कुमार पटेल 90.0% अंकों के साथ तृतीय, कु.शिवानी शुक्ला पुत्री श्री रामकेश शुक्ल 89.0% अंकों के साथ चतुर्थ एवं शुभम मिश्र पुत्र श्री राजमन मिश्र 87.6% अंकों के साथ पञ्चम स्थान पर रहे | इस प्रकार विद्यालय का परीक्षा परिणाम 95% से अधिक रहा।
इसी प्रकार हाई स्कूल कक्षा (10वीं) की परीक्षा में कुल 103 छात्र सम्मिलित हुए थे जिनमें से 89 छात्र प्रथम श्रेणी तथा 07 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए | कक्षा 10वीं में अमन कुमार मिश्रा पुत्र श्री शत्रुघ्न प्रसाद मिश्र 94.2% अंकों के साथ कक्षा में प्रथम, रमाशंकर कुशवाहा पुत्र श्री गणेश प्रसाद कुशवाहा 93.6% के साथ द्वितीय स्थान, अनुज कुमार द्विवेदी पुत्र श्री संतोष कुमार द्विवेदी 93.2% अंकों के साथ तृतीय, कु.सलोनी द्विवेदी पुत्री श्री श्याम सुन्दर द्विवेदी 92.8% अंकों के साथ चतुर्थ एवं कु.शालिनी अनुरागी पुत्री श्री मोहनलाल अनुरागी 92.4% अंकों के साथ पंचम स्थान पर रहे |
इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती उषा बी. जैन एवं सदगुरु ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ.बी.के.जैन ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके अथक परिश्रम एवं सफल परिणाम के लिए बधाई दी, साथ ही विद्यालय के प्राचार्य शंकरदयाल पाण्डेय एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को उनके उत्तम मार्गदर्शन के लिए साधुवाद प्रदान किया | उन्होंने कहा कि, हमें प्रसन्नता है कि, ग्रामीण अंचल के हमारे शिक्षक ने छात्रों पर विशेष म्हणत कर और मार्गदर्शन देकर उन्हें आज इंदौर, भोपाल ,ग्वालियर,जबलपुर जैसे प्रदेश के महानगरों के विद्यार्थियों के समकक्ष लाकर खड़ा कर दिया है, इसके लिए हमारे शिक्षक और छात्र सभी को सामान रूप से श्रेय जाता है | साथ ही उन्होंने कहा कि, जिन छात्र-छात्राओं को किन्ही कारणवश उनकी अपेक्षा के अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें आगामी भविष्य में निराश होने की बजाय और अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है ।उल्लेखनीय है कि,सदगुरु विद्याधाम विद्यालय चित्रकूट अंचल में विगत 42 वर्षों से संचालित एक अग्रणी गुणवत्तायुक्त शिक्षण का केंद्र है।