MP Weather : मार्च से फिर बदलेगा मौसम, जानें शहरों का हाल-IMD अपडेट

आज सोमवार से फिर मध्य प्रदेश का मौसम बिगड़ने वाला है। 26 से 28 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के अधिकतर जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश और ओले पड़ने की चेतावनी जारी की गई है। ​

MP Weather Alert Today : अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय कई मौसम प्रणालियों के चलते मध्य प्रदेश के मौसम में परिवर्तन आ गया है। पिछले 24 घंटे में कई जिलों में बादल छाए रहे और बारिश हुई। फिलहाल फरवरी अंत तक मौसम के यूही बने रहने का अनुमान है। एमपी मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आने के कारण आज सोमवार को नर्मदापुरम, जबलपुर, भोपाल, सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में बारिश हो सकती है, वही जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं ओले भी गिरने की आशंका है।

 

आज से बिगडेगा मौसम, बारिश-तेज हवा 

एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, आज नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और सिवनी जिलों में ओलावृष्टि के साथ-साथ गरज चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। मंडला बालाघाट जिले में ओलावृष्टि और गरज चमक के साथ वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबलपुर, नरसिंहपुर समेत हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, डिंडोरी में कहीं-कहीं वज्रपात होने और तेज हवाएं और अनूपपुर, शहडोल, उमरिया और दमोह जिले में भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

सोमवार-मंगलवार को 6 संभागों में बारिश-ओले की चेतावनी

वर्तमान में सक्रिय है एक साथ कई मौसम प्रणालियां

 

सोमवार-मंगलवार को 6 संभागों में बारिश-ओले की चेतावनी

 

 

Exit mobile version