MP TRANSFER BREAKING: RI और यातायात TI का तबादला, 58 निरीक्षक किए गए इधर से उधर, जाने कौन आया आपके जिले में नया

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर पुलिस विभाग में पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. पुलिस स्थापना बोर्ड से अनुमोदन के बाद रक्षित निरीक्षक और यातायात निरीक्षकों का तबादला किया गया है. इस तरह 58 निरीक्षक इधर से उधर किए गए हैं.

विशाल मालवीय यातायात थाना प्रभारी भोपाल को टीकमगढ़ RI बनाया गया है. भोपाल RI दीपक कुमार पाटिल को इंदौर RI का प्रभार मिला. अर्जुन सिंह पंवार भोपाल यातायात TI बनाए गए. जय सिंह तोमर भोपाल RI बनाए गए. भोपाल पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी किए गए हैं.

इसे भी पढ़े – MP में सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल खत्म: हाईकोर्ट की सख्ती के बाद संगठन ने तत्काल काम पर लौटने के दिए निर्देश

इसे भी पढ़े MP : कविता बनी सरपंच संघ मध्यप्रदेश की प्रदेश मंत्री

Exit mobile version